Advertisement
पटना : आर्टिकल 370 के विरोध में है जदयू, पर जब संसद से पारित, तो करें स्वीकार
सभी टोलों में चलेगा जदयू का सदस्यता अभियान : आरसीपी सिंह पटना : संसद से जम्मू.कश्मीर पुनर्गठन बिल और अनुच्छेद 370 के समाप्त करने के मंजूरी के बाद बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 जदयू के लिए विवादित मुद्दा है. हम इसके विरोध में है. संसद में अपनी […]
सभी टोलों में चलेगा जदयू का सदस्यता अभियान : आरसीपी सिंह
पटना : संसद से जम्मू.कश्मीर पुनर्गठन बिल और अनुच्छेद 370 के समाप्त करने के मंजूरी के बाद बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 जदयू के लिए विवादित मुद्दा है. हम इसके विरोध में है. संसद में अपनी बात रखी, लेकिन अब तो संसद ने ही इसे समाप्त करने को मंजूरी दे दी.
जब नया कानून बन गया तो वह पूरे देश का कानून हो गया. इसे स्वीकार कीजिए और आगे बढ़िए. उन्होंने पार्टी सदस्यता अभियान को सभी टोलों तक ले जाने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया.
हर कानून का सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष भी होता है : जदयू के प्रदेश कार्यालय में महादलित प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित सदस्यता अभियान के दौरान मीडिया से बातचीत में आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में बोलने की स्वतंत्रता है. यही लोकतंत्र की खुबसूरती है.
हमें जहां बोलना था वहां हमने मजबूती के साथ अपनी बात रखी. हर कानून का सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष भी होता है. जब कोई विधेयक संसद से पास हो जाता है तो वह देश का कानून बन जाता है . कानून का सबको पालन करना चाहिए. जदयू अनुच्छेद 370 को हटाने के पक्ष में नहीं था.
जब एनडीए में हम शामिल हुए थे, तभी जार्ज फर्नांडीज ने अटल जी के सामने यह स्पष्ट कर दिया था कि जदयू अनुच्छेद 370, समान नागरिक संहिता, धारा 35.ए और राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा से अलग राय रखता है.
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आज न्यूनतम साझा कार्यक्रम बात कहां है. आज हालात एकदम अलग हैं. भाजपा के पास अकेले ही 303 सांसद हैं . बिहार में हम भाजपा के साथ सरकार चला रहे हैं. क्या कोई न्यूनतम साझा कार्यक्रम है हम सात नश्चिय कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं.
दीघा विस क्षेत्र में चला सदस्यता अभियान
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने दीघा विस के राजवंशी नगर, पुनाईचक, कुर्जी व दीघाघाट में आयोजित सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकसित बिहार बनाने के सपने को धरातल पर उतारने के लिए जदयू का सदस्य बन कर सरकर की उपलब्धियों व कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद सबीऊद्दीन व संचालन युवा जदयू अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल ने की. मौके पर नागेंद्र कुमार, अरुण सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement