पटना : रिजर्व बैंक की ओर से 20 रुपये का नया नोट जारी किया गया है. वह सूबे के बैंकों तक पहुंच गया है. अगले एक-दो दिन में बैंकों के काउंटर से लोगों को मिलने लगेगा. इसके अलावा 20 रुपये का नया नोट रिजर्व बैंक के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है. रिजर्व बैंक से मिली जानकारी के अनुसार 20 रुपये का नया नोट राज्य में स्थित भी बैंक करेंसी चेस्ट को भेजा जा चुका है. यह नोट मैसूर प्रेस में छपा है.
यह नया नोट पीले रंग का है. नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एलोरा की गुफाओं की तस्वीर है. नये नोट के आगे के हिस्से पर महात्मा गांधी का चित्रण बीच में है. इसी साइड नोट का मूल्य हिंदी और अंग्रेजी के अंकों में लिखा है. पुराने के मुकाबले 20 रुपये का नया नोट थोड़ा छोटा है.