पटना को मिले चार दारोगा, 15 इंस्पेक्टर
पुलिस इंस्पेक्टर और दारोगा की कमी दूर करने का प्रयास शुरू पटना जिले में सर्किल इंस्पेक्टर के अधिकतर पद रिक्त पटना : पुलिस मुख्यालय ने राजधानी में पुलिस इंस्पेक्टर और दारोगा की कमी दूर करने को प्रयास शुरू कर दिये हैं. पटना में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिये अतिरिक्त 15 इंस्पेक्टर और चार […]
पुलिस इंस्पेक्टर और दारोगा की कमी दूर करने का प्रयास शुरू
पटना जिले में सर्किल इंस्पेक्टर के अधिकतर पद रिक्त
पटना : पुलिस मुख्यालय ने राजधानी में पुलिस इंस्पेक्टर और दारोगा की कमी दूर करने को प्रयास शुरू कर दिये हैं. पटना में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिये अतिरिक्त 15 इंस्पेक्टर और चार दारोगा की तैनाती कर दी गयी है. एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में पत्र भेजा था. वहीं आधा दर्जन से अधिक पुलिस इंस्पेक्टर- दारोगा को विशेष शाखा व इकाइयों में भेजा गया है.
पटना जिला में सर्किल इंस्पेक्टर के अधिकांश पद रिक्त चल रहे हैं. इससे कांडों का सुपरविजन आदि कार्य भी प्रभावित हो रहा था. कुछ दिन पहले एसएसपी गरिमा मल्लिक ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर सर्किल इंस्पेक्टरों की तैनाती करने को इंस्पेक्टर और पेट्रोलिंग आदि के लिये दारोगा की मांग की थी.आइजी मुख्यालय नैय्यर हसनैन खां ने बुधवार को पटना को 19 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती के निर्देश जारी कर दिये. इसमें चार दारोगा और 15 इंस्पेक्टर हैं.
कमलेश शर्मा ,मुकेश कुमार मुकेश , तारकेश्वर नाथ तिवारी , प्रशांत कुमार मिश्रा ,गुलाम सरवर, फुलदेव चौधरी , विक्रम आचार्य ,धीरज कुमार ,रणजीत रजक, सुधीर कुमार -2, मुकेश कुमार वर्मा ,संजय कुमार -2 ,प्रमोद कुमार , राहुल ठाकुर ,राजेश कुमार.
पटना भेजे गये इंस्पेक्टर
भेजे गये दारोगा
कुंदन कुमार सिंह ,राजू कुमार, अवधेश कुमार, रमन कुमार
इन इंस्पेक्टरों को इकाइयों में भेजा
अबरार अहमद, विश्वनाथ भगत, दीपकर श्रीज्ञान को
मद्य निषेध , कुष्णकुमार दिवाकर, सीताराम साह, जय प्रकाश को स्पेशल ब्रांच व नसीम अहमद को इओयू भेजा गया है.