बिहटा में देर रात नशे में दबंगों ने की गोलीबारी
गोलीबारी होते ही गांव में मच गयी अफरा-तफरी बिहटा : बुधवार की देर रात अमहरा गांव में एक दर्जन की संख्या में दबंगों ने शराब के नशे में उसी गांव एक मोहल्ले में कई परिवार के घर पर चढ़कर गाली-गलौज करते हुए तबाड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैली दी. किसी तरह भाग कर लोगों ने अपनी […]
गोलीबारी होते ही गांव में मच गयी अफरा-तफरी
बिहटा : बुधवार की देर रात अमहरा गांव में एक दर्जन की संख्या में दबंगों ने शराब के नशे में उसी गांव एक मोहल्ले में कई परिवार के घर पर चढ़कर गाली-गलौज करते हुए तबाड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैली दी. किसी तरह भाग कर लोगों ने अपनी जान बचायी.
पीड़ित प्रमोद कुमार ने बिहटा थाना में आवेदन देते हुए गांव के ही दबंग परिवार के अमित कुमार, अक्षय कुमार, विशाल उर्फ गोलू, मोनू कुमार व सूर्यकांत कुमार सहित अन्य लोगों को आरोपित बनाया है.
प्रमोद ने आरोप लगाया कि वह अपने घर की छत पर खड़ा था तभी उसके भतीजे के मोबाइल पर कॉल कर अमित कुमार शराब के नशे में गाली गलौज करने लगा. जब उसने ऐसा करने से रोका तो हथियार से लैस होकर टोली के साथ उसके घर के दरवाजे पर पहुंच गया. जहां आकर उनके भतीजे रितेश व रवींद्र को खोजने लगा. उनके द्वारा विरोध करने पर उसने पिस्तौल के बल पर मारपीट की . इसके बाद घर की छत की ओर निशाना बनाकर फायर करने लगा.
इसके बाद आरोपित रितेश के घर पर पहुंचे जहां पांच फायर की और धमकी देते हुए निकल गये. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने देर रात शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.ग्रामीणों बताया कि गांव में आये दिन अपराधी तत्व के लोग नशे में हंगामा करते हैं. इससे गांव वालों में दहशत है. ऐसा पुलिस की गश्ती निरंतर नहीं होने से हो रहा है.