Advertisement
पटना : 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए फीस स्लैब तय
सीबीएसइ ने जारी की अहम गाइडलाइन पटना : सीबीएसइ ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा-2020 के लिए परीक्षा फीस स्लैब जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं की परीक्षा के लिए बिना लेट फीस 1500 रुपये तय की गयी है. इसके अलावा स्लैब में कई अन्य फीसों को भी शामिल किया गया है. फीस का […]
सीबीएसइ ने जारी की अहम गाइडलाइन
पटना : सीबीएसइ ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा-2020 के लिए परीक्षा फीस स्लैब जारी कर दिया है. दोनों कक्षाओं की परीक्षा के लिए बिना लेट फीस 1500 रुपये तय की गयी है. इसके अलावा स्लैब में कई अन्य फीसों को भी शामिल किया गया है. फीस का पेमेंट डिजिटल मोड में मसलन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड /एनइएफटी /आरटीजीएस से करना है. सीबीएसइ ने स्कूलों और शिक्षकों के लिए सब्जेक्ट के चयन से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश और सुविधा के लिए विषय समूह भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
10वीं और 12वीं के लिए फीस स्लैब
बिना लेट फीस के पांच नियमित विषयों के लिए 1500 रुपये
प्रत्येक वैकल्पिक विषय के लिए 300 रुपये प्रति विद्यार्थी
लेट फीस के साथ 2000 रुपये
माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 350 रुपये
नोट : कक्षा 12 में प्रैक्टिकल फीस 150 रुपये प्रति विषय तय की गयी है.
एलओसी के लिए शेड्यूल : दोनों कक्षाओं के लिए लिस्ट ऑफ कैंडीडेट (एलओसी) 30 सितंबर तक ऑन लाइन भेजना होगा.
-लेट फीस सहित एलओसी एक से 14 अक्तूबर के बीच भेजी जायेगी.
सीबीएसइ ने कक्षा 10वीं के लिए तय की नयी गाइडलाइन : यदि कोई विद्यार्थी तीन अनिवार्य शैक्षणिक विषयों (सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित) में से किसी एक में फेल हो जाता है और वह स्किल सब्जेक्ट (छठे वैकल्पिक विषय के रूप में पेश किया गया) में उत्तीर्ण हो, तो उस अनिवार्य विषय को दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्किल सब्जेक्ट और उसके परिणाम में रिप्लेस कर दिया जायेगा.
यदि कोई छात्र पहले पांच विषयों में से किसी भी भाषा विषय में फेल हो जाता है, तो उसे सातवें विषय (वैकल्पिक) के रूप में ली गयी भाषा से रिप्लेस कर दिया जायेगा. बशर्तें वह सातवीं भाषा में उत्तीर्ण हो. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दूसरे बदलाव भी किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement