पटना : सूबे को अकाल क्षेत्र घोषित कर युद्ध स्तर पर राहत कार्य चले
पटना : बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित करे युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने की मांग शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनीराम शास्त्री ने राज्य सरकार से की. आइएमए हॉल में शोषित समाज दल का 47वां स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर सांप्रदायिकता थोपकर देश को खंडित करने की […]
पटना : बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित करे युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने की मांग शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनीराम शास्त्री ने राज्य सरकार से की. आइएमए हॉल में शोषित समाज दल का 47वां स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर सांप्रदायिकता थोपकर देश को खंडित करने की साजिश का आरोप लगाया. दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ने वर्तमान सरकार पर गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने, गोड्से को राष्ट्र पुरुष बताने, शिक्षा और इतिहास को भगवाकरण करने और आरएसएस को एजेंडा को देश में लागू करने की साजिश का आरोप लगाया.
समारोह को प्रदेश अध्यक्ष उषा शरण, प्रदेश राज्यमंत्री राम विलास प्रसाद, प्रो. उमाकांत राही, विश्वनाथ साह एन के नंदा, मोमिन फ्रंट के अध्यक्ष महबूब आलम अंसारी, अर्जक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद सिंह, आेम प्रकाश मेहता आदि ने भी संबोधित किया.