म्यूचुअल फंड के निवेशक रहें सतर्क, लग सकता है चूना

पटना : आम लोगों में म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर आकर्षण बढ़ा है. इसी के साथ इस बाजार में ठग गिरोह भी सक्रिय हो गये हैं. सूब में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या आठ लाख से अधिक है. हर माह म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 8:41 AM
पटना : आम लोगों में म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर आकर्षण बढ़ा है. इसी के साथ इस बाजार में ठग गिरोह भी सक्रिय हो गये हैं. सूब में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या आठ लाख से अधिक है.
हर माह म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसी का नतीजा है कि टॉप 30 शहरों में पटना भी शामिल है. म्यूचुअल फंड के प्रति आकर्षण को देखते हुए निवेशक को गलत जानकारी देकर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए सेबी ने निवेशकों के हित के लिए कई कदम उठाये हैं. अगर आप भी ठगी के शिकार हुए हैं, तो सेबी से ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं
इस तरह करें शिकायत
सेबी ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा शुरू की है. इसके लिए शिकायत निवारण पोर्टल https://scores.gov.in पर लॉग-इन करना होगा. इसके बाद होम पेज पर इन्वेस्टर कॉर्नर सेक्शन के नीचे रजिस्टर/लॉग-इन का विकल्प है.
पहली बार शिकायत कर रहे हैं, तो पहले रजिस्टर करें और फिर शिकायत करें मिली जानकारी के अनुसार शिकायत दर्ज कराने के 30 दिन के भीतर आपको उससे जुड़ी जानकारियां दे दी जायेंगी. अगर किसी कारण से आपको 30 दिन के अंदर मामले की जानकारी नहीं दी जाती है, तो शिकायत पोर्टल पर उसकी जानकारी पुन: देकर शिकायत की स्थिति जान सकते हैं. ऑफलाइन भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही टॉल फ्री नंबर 1800227575 और 1800667575 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version