प्लेटफॉर्म टिकट लेने वाले भी एसी वेटिंग हॉल में बैठ सकेंगे
पटना जंक्शन : नया एसी वेटिंग हॉल 15 अगस्त तक बनकर हो जायेगा तैयार, यात्रियों को मिलेगी राहत पटना : पटना जंक्शन पर आने वाले सभी श्रेणियों के यात्रियों को बेहतर वेटिंग हॉल की सुविधा मिले. इसको लेकर दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने प्लेटफॉर्म संख्या एक और 10 पर फर्स्ट क्लास व स्लीपर क्लास यात्रियों के […]
पटना जंक्शन : नया एसी वेटिंग हॉल 15 अगस्त तक बनकर हो जायेगा तैयार, यात्रियों को मिलेगी राहत
पटना : पटना जंक्शन पर आने वाले सभी श्रेणियों के यात्रियों को बेहतर वेटिंग हॉल की सुविधा मिले. इसको लेकर दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने प्लेटफॉर्म संख्या एक और 10 पर फर्स्ट क्लास व स्लीपर क्लास यात्रियों के लिए पहले से वेटिंग हॉल की सुविधा मुहैया कराया है. वहीं, प्लेटफॉर्म-एक के पूर्वी छोर पर एसी वेटिंग हॉल बनाया है, जिसमें सभी श्रेणी के यात्रियों को बैठने की सुविधा है. इस वेटिंग हॉल के अलावा जंक्शन पर एक और नया एसी वेटिंग हॉल बनाया जा रहा है, जो 15 अगस्त तक बन कर तैयार हो जायेगा. इस वेटिंग हॉल में प्लेटफॉर्म टिकट लेने वाले लोग हो या फिर सभी श्रेणी के यात्रियों को मुफ्त में बैठने की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
स्लीपर वेटिंग हॉल में लगे हैं पंखे:
जंक्शन आने वाले सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए एसी वेटिंग हॉल की सुविधा मुहैया कराया जा रहा है. लेकिन, स्लीपर क्लास यात्रियों के लिए चिह्नित वेटिंग हॉल में पंखा ही लगा है. जबकि, जनरल यात्रियों को भी जंक्शन पर एसी वेटिंग हॉल की सुविधा मुहैया करायी गयी है. अधिकारी बताते हैं कि स्लीपर वेटिंग हॉल में एसी लगाने की योजना नहीं बनायी गयी है. प्लेटफॉर्म संख्या-एक के पूर्वी छोर पर स्थित एसी वेटिंग हॉल हो या फिर बन रहे नये एसी वेटिंग हॉल में स्लीपर क्लास के यात्रियों को भी बैठने की सुविधा है.
400 क्षमता का नया एसी वेटिंग हॉल
दानापुर रेलमंडल प्रशासन की योजना है कि प्लेटफॉर्म पर कम से कम यात्री दिखे. इसको जंक्शन पर पर्याप्त संख्या में वेटिंग हॉल की सुविधा मुहैया करायी जा रही है.
स्थिति यह है कि जनरल टिकट बुकिंग हॉल को एसी वेटिंग हॉल में तब्दील किया जा रहा है. इस वेटिंग हॉल में एक साथ चार सौ यात्रियों को बैठने की व्यवस्था की जायेगी. रेलवे अधिकारी बताते है कि ट्रेन के समय से पहले पहुंचने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर बैठने की जरूरत है. उन यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल है और ट्रेन के समय होने पर ही प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, ताकि प्लेटफॉर्म पर कम से कम यात्री दिखे.