पटना : स्त्री एवं प्रसूति वार्ड के मेन गेट पर गिरी फॉल्स सीलिंग
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छज्जा गिरने का मामला थम नहीं रहा है. अभी पिछले महीने ही इमरजेंसी वार्ड में छज्जा गिरा था कि गुरुवार को स्त्री एवं प्रसूति विभाग के भवन के सामने का फॉल्स सीलिंग गिर गयी. फॉल्स सिलिंग उस वक्त मेन गेट पर गिरी, जब वहां से एक बच्चा गुजर […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छज्जा गिरने का मामला थम नहीं रहा है. अभी पिछले महीने ही इमरजेंसी वार्ड में छज्जा गिरा था कि गुरुवार को स्त्री एवं प्रसूति विभाग के भवन के सामने का फॉल्स सीलिंग गिर गयी. फॉल्स सिलिंग उस वक्त मेन गेट पर गिरी, जब वहां से एक बच्चा गुजर रहा था. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी
.
इसके बाद वहां लोकल होमगार्ड को बुला कर खतरे वाली जगह से मरीज व उनके परिजनों को हटाया गया. करीब आधे घंटे तक भवन का फॉल्स सिलिंग टूट कर जमीन पर गिरता रहा. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि फॉल्स सीलिंग काफी पुरानी थी, इसलिए वह तेज हवा बहने के साथ गिर गयी. संबंधित विभाग के डॉक्टरों व कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा कर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह मरीजों पर नजर रखें कोई भी मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. मरम्मत करने वाली टीम को सूचना भेज दी गयी है.