पटना : एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में 30 वकीलों का नामांकन

पटना : पटना हाइ कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन कुल 30 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया. नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए द्विवेदी सुरेंद्र, राजीव रंजन, प्रेम प्रकाशआर्य, चौबे जवाहर, पुरुषोत्तम कुमार दास, शंभू शरण शर्मा समेत कुल नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 9:21 AM
पटना : पटना हाइ कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन कुल 30 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया. नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए द्विवेदी सुरेंद्र, राजीव रंजन, प्रेम प्रकाशआर्य, चौबे जवाहर, पुरुषोत्तम कुमार दास, शंभू शरण शर्मा समेत कुल नौ लोगों ने नामांकन किये.
जबकि महासचिव पद के लिए दीपक प्रसाद सिंह, छाया मिश्रा समेत कुल चार लोगों ने नामांकन किया. कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल शिखा राय ने नामांकन किया. अंकेक्षक पद के लिए किसी ने नामांकन नही किया. सीनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए चार लोगों ने नामांकन किये. जबकि एग्जीक्यूटिव पद के लिए श्वेता सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस बात की जानकारी निर्वाचन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राम संदेश राय, रणविजय सिंह और सदानंद पासवान ने दी है.
इन लोगों ने बताया कि एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन का आखरी दिन शुक्रवार को है. नामांकन के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और उसके बाद उम्मीदवारों की सूची वरीयता के आधार पर प्रकाशित कर दी जायेगी, जिसके आधार पर 30 अगस्त को चुनाव होगा.

Next Article

Exit mobile version