पटना : गार्डों ने बिजली विभाग के अफसरों को पीटा
जूनियर इंजीनियर को पीटकर किया अधमरा, बेहोश होने तक बरसाते रहे लाठियां पटना : बेली रोड राजाबाजार स्थित आइजीआइएमएस में गार्ड ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान गार्ड जूनियर इंजीनियर राजीव रंजन को बेहोश होने तक पीटते रहे. राजीव को इलाज के लिए आइजीआइएमएस ले जाया गया, लेकिन इलाज नहीं […]
जूनियर इंजीनियर को पीटकर किया अधमरा, बेहोश होने तक बरसाते रहे लाठियां
पटना : बेली रोड राजाबाजार स्थित आइजीआइएमएस में गार्ड ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान गार्ड जूनियर इंजीनियर राजीव रंजन को बेहोश होने तक पीटते रहे. राजीव को इलाज के लिए आइजीआइएमएस ले जाया गया, लेकिन इलाज नहीं हो पाया.
इसके बाद गार्डिनर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. आइजीआइएमएस में तैनात गार्ड अशोक सिंह, अजय सिंह व नारायण के अलावा अज्ञात के खिलाफ बिजली विभाग ने लिखित शिकायत दी है. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष विमलेंदू ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.
फॉल्ट को ठीक करने गये थे आइजीआइएमएस परिसर में
सूत्रों के अनुसार आइजीआइएमएस परिसर में स्थित बिजली विभाग के 33 केवीए के फीडर में आये फॉल्ट को ठीक करने के लिए दानापुर वन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर विक्की कुमार, जूनियर इंजीनियर राजीव रंजन, असिस्टेंट इंजीनियर शंकर कुमार व तीन-चार अन्य कर्मचारी गये थे.
उनके साथ बिजली पोल पर चढ़ने के लिए सीढ़ी व अन्य सामान एक गाड़ी पर थी. गाड़ी आइजीआइएमएस परिसर में प्रवेश की और फॉल्ट को ठीक करने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी तैयार हो रहे थे. इसी बीच तीन की संख्या में रहे गार्ड पहुंचे और उन लोगों को गाड़ी हटाने को कहा. इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि वे लोग इमरजेंसी सेवा में हैं और फॉल्ट को ठीक करने के लिए आये हैं. 15 मिनट में काम खत्म करने के बाद चले जायेंगे. लेकिन गार्ड नहीं माने और विवाद शुरू कर दिया.
किसी तरह बचायी जान
एक्जिक्यूटिव इंजीनियर विक्की कुमार ने बताया कि इसके बाद वे तीनों दस-बारह साथियों को लेकर पहुंचे और लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. वे लोग वहां से निकले तो दौड़ा-दौड़ा कर लाठी बरसाने लगे.
किसी तरह से सभी की जान बची. लेकिन जूनियर इंजीनियर राजीव रंजन को उन लोगों ने पकड़ लिया और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. वे जब तक बेहोश नहीं हुए, तब तक उन्हें पीटते रहे. जूनियर इंजीनियर राजीव रंजन आइजीआइएमएस सेक्शन में ही तैनात हैं.
एक सोर्स में गड़बड़ी
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक सोर्स में खराबी आने के कारण दूसरे सोर्स से बिजली दे दी जाती है. लेकिन जिस सोर्स में खराबी आती है, उसे ठीक करना जरूरी होता है. इसलिए उक्त सोर्स को ही ठीक करने के लिए बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मी आइजीआइएमएस परिसर में गये थे.