पटना: बिहारकेउपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी नेट्वीट कर कहाहै कि किसी भी राजनीतिक दल के अस्तित्व में आने का मूल आधार विचारधारा होती है. उसके लिए समर्पित कार्यकर्ता अपने परिश्रम से दल को आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं और जब दल सत्ता में आ कर अपनी कल्याणकारी, सर्व समावेशी और देशभक्ति की भावना से संचालित नीतियां लागू करते हैं, तब दल का जनाधार बढ़ता है. भाजपा का पौधा विकास के इसी नियम से बढ़ कर विशाल वृक्ष बना है. उन्होंने कहा कि जिस दल की विचारधारा देश-समाज को तोड़ने वाली होगी और जो सत्ता मिलने पर भ्रष्टाचार, अपराध के राजनीतिकरण और बेनामी संपत्ति बनाने में लिप्त हो जायेंगे, उनके सदस्यता अभियान चलाने से कोई लाभ नहीं होगा.
सुशील मोदी ने आगे कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को राजद के सदस्यता अभियान को विश्वसनीय बनाने के लिए सबसे पहले यह बताना चाहिए कि वे 29 साल की उम्र में बिना अच्छी पढाई या व्यवसाय के करोड़ों रुपये की 54 संपत्तियों के मालिक कैसे बन गए? उन्होंने कहा कि राजद का सदस्य बनने वालों को क्या वे बतायेंगे कि पार्टी मौका मिलते ही ऊंची जाति के गरीबों को प्राप्त 10 फीसद रिजर्वेशन का प्रावधान खत्म कर देगी? क्या वे बतायेंगे कि लालू प्रसाद की पार्टी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को मासूमों के खून से सींचने वाली और दलितों के साथ अन्याय करने वाली धारा 370 को फिर से बहाल करना चाहती है? जिस दल ने रिजर्वेशन और कश्मीर जैसे अहम मु्द्दे पर जनभावना के विपरीत काम किया, उसका सदस्यता अभियान क्या सफल होगा? बाहुबलियों के डर से लोगों के सदस्यता रसीद कटा लेने और चंदा दे देने से कोई पार्टी जनाधार नहीं पा सकती.