16 केवी का ट्रांसफाॅर्मर व तार बदलने के लिए प्रदर्शन

मसौढ़ी : शुक्रवार को धनरूआ प्रखंड की मई-नेतौल पंचायत के हांसेपुर गांव के ग्रामीणों ने 16 केवी के ट्रांसफाॅर्मर को बदलकर 63 केवी का ट्रांसफाॅर्मर व बिजली का पोल देने और जर्जर तार को बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कादिरगंज-पंडितगंज पथ स्थित हासेपुर के पास भाकपा(माले) नेता कमलेश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 4:40 AM

मसौढ़ी : शुक्रवार को धनरूआ प्रखंड की मई-नेतौल पंचायत के हांसेपुर गांव के ग्रामीणों ने 16 केवी के ट्रांसफाॅर्मर को बदलकर 63 केवी का ट्रांसफाॅर्मर व बिजली का पोल देने और जर्जर तार को बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कादिरगंज-पंडितगंज पथ स्थित हासेपुर के पास भाकपा(माले) नेता कमलेश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

इस बाबत ग्रामीण कमलेश कुमार, बिजिंद्र प्रसाद, संजय यादव, कांति देवी, कृष्णा प्रसाद, युगल प्रसाद, विष्णु प्रसाद, शोभा देवी, सुनैना देवी, नीलम देवी, रंजु देवी,रंजीत कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में 132 घर हैं .आबादी करीब 3500 है. इसके बावजूद यहां बीते करीब आठ-दस वर्ष पूर्व लगे 16 केवी के दो ट्रांसफॉर्मर ही हैं जिसके कारण लो वोल्‍टेज रहता है.
अक्सर ट्रांसफाॅर्मर जल जाने पर उन्हें अपने खर्च पर बनवाते हैं. उनका आरोप था कि बिजली पोल के अभाव में ग्रामीण बांस के सहारे ही तार अपने घरों तक ले गये हैं. उनका आरोप था कि करीब एक साल पूर्व उन्होंने बिजली विभाग को आवेदन देकर गांव में 63 केवी के ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की थी. लेकिन अबतक नहीं लगाया जा सका.
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता
मसौढ़ी पावर सबस्टेशन के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि हांसेपुर गांव से बिजली का जितना राजस्व आता है उससे अधिक का ट्रांसफाॅर्मर वहां लगा है. जर्जर तार की बाबत उन्होंने बताया कि तार बदलने का काम चल रहा है . दिसंबर तक सब जगह बिजली का तार बदल दिया जायेगा.
दनियावां में बिजली आपूर्ति चरमरायी, िकसान परेशान
दनियावां. दनियावां प्रखंड की शाहजहांपुर और बांकीपुर मछरियावां पंचायतों में पिछले चार दिनों से मात्र दो से चार घंटे ही बिजली मिल रही है. इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
विद्युत विभाग के जेइ ने बताया कि फतुहा से दनियावां जाने वाली 33 केवीए लाइन का केबल बुद्धुचक के पास ब्लास्ट कर गया है. अल्ट्राटेक के 33 केवीए लाइन से दनियावां को जोड़ा जा रहा है.जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारु हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version