पृथ्वी दिवस पर सीएम के लाइव संबोधन को सुनापंडारक. प्रखंड

मुख्यालय में शुक्रवार को जल जीवन और हरियाली अभियान के तहत जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका व पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन सुना. सीओ, बीडीओ आदि उपस्थित रहे. दनियावां. बिहार में पृथ्वी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ बापू सभागार से किया. इस जागरूकता अभियान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 7:42 AM

मुख्यालय में शुक्रवार को जल जीवन और हरियाली अभियान के तहत जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका व पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन सुना. सीओ, बीडीओ आदि उपस्थित रहे. दनियावां.

बिहार में पृथ्वी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ बापू सभागार से किया. इस जागरूकता अभियान को लाइव देखने के लिए दनियावां प्रखंड सभागार भवन में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा व मुखिया मनीष कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि,ब्लॉक स्टाफ मौजूद थे. सभी जनप्रतिनिधियों और स्टाफ पेड़ लगाकर पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया.
पालीगंज में भी कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट
पालीगंज . प्रखंड के बहेरिया निरखपुर गांव में शुक्रवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री का जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया.
मौके पर जीविका के सामुदायिक समन्वयक प्रीति कुमारी ने सभी जीविका दीदियों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित िकया. मौके पर जीविकाकर्मी श्रवण कुमार, अनिता देवी, अंजू देवी, बेबी देवी, बिना देवी के अलावे सैकड़ो जीविका दीदी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version