अब पांच सितंबर को होगा स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

पटना : 15 अगस्त की बजाय अब पांच सितंबर को स्मार्ट क्लास का आैपचारिक उद्घाटन होगा. बाढ़ और टीवी की कमी प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन योजना को लागू करने में बड़ी बाधक बन गयी है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10 अगस्त तक प्रदेश के सभी चयनित माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 7:45 AM

पटना : 15 अगस्त की बजाय अब पांच सितंबर को स्मार्ट क्लास का आैपचारिक उद्घाटन होगा. बाढ़ और टीवी की कमी प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन योजना को लागू करने में बड़ी बाधक बन गयी है.

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10 अगस्त तक प्रदेश के सभी चयनित माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन शुरू कर देना था और 15 अगस्त को इसका औपचारिक उदघाटन होना था. लेकिन बाजार में 55 इंच के टीवी की कमी के कारण 5626 विद्यालयों की जगह केवल 2600 विद्यालयों में शुक्रवार तक टीवी खरीदा जा सका था और 2974 विद्यालयों के प्रधानाचार्य और क्रय समिति के सदस्य टीवी खरीदने के लिए बाजार में भटक रहे थे.
छह बाढ़ प्रभावित जिलों में कार्यक्रम के क्रियान्वयन की स्थिति सबसे पिछड़ी थी और वहां लोग स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे थे. इसे देखते हुए प्रदेश के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करने और पूरे प्रदेश में औपचारिक उद्घाटन करने के लिए समय सीमा बढ़ा कर पांच सितंबर करने का निर्णय किया गया.
विदित हो कि 5626 विद्यालयों की जगह अभी केवल एक हजार विद्यालयों में स्मार्ट क्लास अनौपचारिक रूप से शुरू की जा सकी है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की एसपीओ किरण कुमारी ने बताया कि स्मार्ट क्लास के औपचारिक उदघाटन की नयी तिथि पांच सितंबर निर्धारित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version