ट्रीटेड पानी किसी हाल में फिर से गंगा में नहीं जाये : सीएम
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ट्रीटेड पानी किसी भी हाल में फिर से गंगा नदी में नहीं जाये, इसके लिए सिंपल सिस्टम बनायें. इस पानी को सिंचाई के लिए तालाब और गड्ढे में जमा किया जा सकता है. पटना के टाउन प्लानिंग के तहत निर्धारित ग्रीन […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ट्रीटेड पानी किसी भी हाल में फिर से गंगा नदी में नहीं जाये, इसके लिए सिंपल सिस्टम बनायें. इस पानी को सिंचाई के लिए तालाब और गड्ढे में जमा किया जा सकता है.
पटना के टाउन प्लानिंग के तहत निर्धारित ग्रीन एरिया में भी इस पानी का उपयोग किया जा सकता है. पटना शहर में प्रयोग सफल होने पर राज्य में गंगा नदी के किनारे वाले शहरों में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है. वे 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में जल संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रस्तुति के दौरान निर्देश दे रहे थे.
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी के उपयोग के लिए कम लागत वाली योजना बनायें. इस पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाये. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में चार महीने तक गंगा नदी के पानी को लिफ्ट करके राजगीर, नवादा व गया में ले जाने के लिए प्लान बनाया जा रहा है. यह जल-जीवन-हरियाली का एक हिस्सा होगा.
इससे ग्राउंड वाटर भी रिचार्ज होगा. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जल्द स्थल सर्वे करने का निर्देश दिया. साथ ही इस योजना को कम लागत में बनाने के लिए तेलंगाना राज्य के कोलेश्वर प्रोजेक्ट का अध्ययन करने की सलाह दी. चानन डैम से गाद हटाने के लिए कमेटी जांच कर रही है.
बैठक में सीएम को जानकारी दी गयी कि कोसी-मेची इंटर स्टेट लिंक प्राेजेक्ट से अररिया, पूर्णिया, कटिहार व किशनगंज जिले के दो लाख 14 हजार कृषि क्षेत्र को लाभ होगा. इस दौरान 2019-20 में सिंचाई की 26 महत्वपूर्ण योजनाओं की चर्चा की गयी.
इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सुभाष शर्मा, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा, अनुपम कुमार, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौजूद थे