अब दैनिक सफाईकर्मी भी ले सकेंगे स्थायी जैसा अवकाश
पटना : पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों के लिए संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की ओर से शुक्रवार को महापौर सीता साहू एवं नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन की उपस्थिति में होटल चाणक्या में तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गयी. इस दौरान सफाई कर्मियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और नेतृत्व विषय पर ट्रेनिंग दी […]
पटना : पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों के लिए संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की ओर से शुक्रवार को महापौर सीता साहू एवं नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन की उपस्थिति में होटल चाणक्या में तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गयी.
इस दौरान सफाई कर्मियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और नेतृत्व विषय पर ट्रेनिंग दी गयी. साथ ही विभिन्न समूह बनाकर चर्चा की गयी. जिसमें प्रतिभागियों ने काम के दौरान आने वाली परेशानियों व उनका निदान कैसे किया जाये, इस पर भी चर्चाएं हुई.
नगर आयुक्त ने कार्यशाला के प्रतिभागियों की चर्चा के बाद आश्वासन दिया कि जिस तरह स्थायी कर्मियों को अवकाश की सुविधा प्राप्त है. उसी तरह दैनिक कर्मियों को भी अवकाश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की जिंदगी गुणवत्तापूर्ण बनाने व उनके कार्य के बोझ को कम करने के लिए नगर निगम और काम करेगा.
जानकारी के अनुसार कई चरणों में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. आयोजित की गयी तीन दिवसीय कार्यशाला के लिए सभी अंचलों से कुल 40 सुपरवाइजरों एवं सफाई निरीक्षकों को चयनित किया.