बच्चाचोर की अफवाह पर सजग रहें लोग : डीएम
मसौढ़ी : असामाजिक तत्वों द्वारा जिले में बच्चाचोर की फैलायी जा रही अफवाह और इसमें कई लोगों की पीटकर की गयी हत्या से आहत जिलाधिकारी कुमार रवि ने शनिवार की शाम मसौढ़ी थाने में शांति समिति की आहूत बैठक में लोगों से इस अफवाह के प्रति सजग रहने व उसका दमन करने का आग्रह किया. […]
मसौढ़ी : असामाजिक तत्वों द्वारा जिले में बच्चाचोर की फैलायी जा रही अफवाह और इसमें कई लोगों की पीटकर की गयी हत्या से आहत जिलाधिकारी कुमार रवि ने शनिवार की शाम मसौढ़ी थाने में शांति समिति की आहूत बैठक में लोगों से इस अफवाह के प्रति सजग रहने व उसका दमन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखने की जरूरत है.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई वाट्सअप पर इस तरह की गलत पोस्ट करता है तो उसके व उस ग्रुप के एडमिन पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अफवाहों के कारण किसी के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार पर लोगों से तुरंत पीड़ित शख्स को उससे मुक्त कराने व बचाने का आग्रह भी किया. साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को जिला प्रशासन पुरस्कृत करेगा.
मौके पर एसएसपी गरिमा मल्लिक, मसौढ़ी के एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ सोनू कुमार राय, प्रभारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर, प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, मो मसूद रजा, डाॅ एमके मंगल, वार्ड पार्षद पन्ना लाल सिंह, मो इजरायल, मुखिया मृत्युंजय कुमार सेठ, पालटन सिंह, संजय केसरी आदि मौजूद थे.
महिलाओं व युवती के पिटाई मामले की जांच शुरू
पटना सिटी. मालसलामी थाने की पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाह में शुक्रवार को दो महिलाओं व एक युवती की पिटाई के मामले में जांच आरंभ की है. आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. शनिवार को पुलिस टीम साक्ष्य व जुड़े तथ्यों को एकत्रित करने के लिए घटनास्थल शरीफागंज पहुंची.
थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस घटना स्थल के आसपास में सीसीटीवी फूटेज को खंगालेगी, साथ ही पुलिस टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आखिर में कहां से फैली. पुलिस ने स्वयं बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.
विक्षिप्त को बच्चाचोर समझ पीटा
मनेर. थाना क्षेत्र के मेहंदावा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आये एक विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने बच्चाचोर के शक में जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद घायल विक्षिप्त ने कई ग्रामीणों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं पिटाई से गंभीर रूप से घायल विक्षिप्त को ग्रामीणों ने रस्सी से हाथ- पैर बांधकर मनेर पुलिस को सौंप दिया.
बताया जाता है कि सारण, छपरा बलवंत टोला गांव निवासी अच्छी राय अपने विक्षिप्त पुत्र मोहित राय (35) वर्षीय को लेकर पटना एम्स हॉस्पिटल इलाज के लिए जा रहे थे. मनेर के मेहंदावा गौबास्थित अपने रिश्तेदार के घर किसी काम से ठहर गया था.
इस दौरान गांव के लोगों ने बच्चाचोर की अफवाह फैलाते हुए विक्षिप्त युवक को पकड़ पिटाई कर दी. रस्सी से उसका हाथ-पैर बांध पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस विक्षिप्त युवक को उग्र लोगों से बचाकर थाना ले आयी. घायल युवक को पुलिस ने इलाज कराकर घर के अन्य परिजनों के साथ भेज दिया.