सकसोहरा-बेलछी व बिहारशरीफ के लिए नयी वोल्वो बस सेवा शुरू
बाढ़ : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बाढ़-बिहारशरीफ रूट पर दो नयी वोल्वो बसों का परिचालन शनिवार को शुरू किया गया. स्थानीय एएनएस कॉलेज परिसर में बनाये गये मंच से हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन स्थानीय सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार व परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला […]
बाढ़ : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बाढ़-बिहारशरीफ रूट पर दो नयी वोल्वो बसों का परिचालन शनिवार को शुरू किया गया. स्थानीय एएनएस कॉलेज परिसर में बनाये गये मंच से हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन स्थानीय सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार व परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बाढ़ के टाल क्षेत्र के इस रूट पर नयी बसों के परिचालन से ग्रामीणों को फायदा होगा.
इस रूट पर निजी परिवहन सेवा द्वारा यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, संचालकों द्वारा यात्रियों के साथ खराब सलूक भी किया जा रहा था. सांसद ने कहा कि इस रूट पर चल रही निजी बसों का निरीक्षण परिवहन विभाग के अधिकारी करें और दोषी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें.
वहीं अनुमंडल प्रशासन का दायित्व है कि इस रूट पर चल रही सरकारी बसों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने ऊपर लें. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को अपराध तथा भयमुक्त वातावरण बनाने का उनका चुनाव पूर्व लिया गया संकल्प अब पूरा करने का समय आ गया है.
एक-एक कर सभी वायदों को पूरा किया जायेगा. सांसद ने कहा कि एनटीपीसी परियोजना में अवैध रूप से मोटी कमाई कर संपत्ति अर्जित करने वालों की जांच करने के बाद तेजी से कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि उन्होंने जो चुनावी वायदा किया था, उसे आज पूरा कर दिया गया है.
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि इस रूट पर बेहतर व्यवसाय होने के बाद और भी नयी बसों का परिचालन किया जायेगा. मौके पर स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, वक्फ कमेटी के चेयरमैन इरशादउल्लाह, अनुमंडल दंडाधिकारी अमित कुमार तथा सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय एनडीए कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
एकदंगा पुल पर ठहराव देने की मांग
बाढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता मानिकचंद पासवान ने सांसद को ज्ञापन देकर एकदंगा पुल पर निगम की बस का ठहराव देने की मांग की है. पुल से जुड़े आठ गांव एकदंगा, इस्माइलपुर, रहीमा शेखूपुर, आटनामा, सरकटी, फतेहचंद, चनेनिया, डुमरिया व मसाथू के लोगों को फायदा होगा.
दो रोडों पर नयी बस सेवा
बाढ़ के सकसोहरा और बेलछी रूट से दो बस सेवाएं परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गयी है. एक रूट बाढ़ से वाया हरनौत होते हुए बिहारशरीफ को बस खुलेगी.
छह जगहों पर ठहराव होंगे. बस बाढ़ से खुलने के बाद नदमा, सकसोहरा, बेलछी, हरनौत, बिहारशरीफ का रास्ता 53 किलोमीटर तय करेगी. वहीं दूसरी तरफ बाढ़ बिंद रोड पर आठ ठहराव हैं. 51 किलोमीटर की दूरी पर बाढ़ से खुलने के बाद बस नदमा, बिंद, बेनार मोड़, अस्थावां, मोहम्मदपुर के बाद बिहारशरीफ पहुंचेगी. दोनों रूटों का अधिकतम किराया 50 रुपये निर्धारित किया गया है.