अतिक्रमणकारियों की ध्वस्त की गयी झोंपड़ी, ठेला जब्त
पटना : डीएम कुमार रवि के निर्देश पर शनिवार को नगर निगम के सभी अंचलों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. बांकीपुर अंचल की टीम हथुआ मार्केट, दरियापुर स्थित शौचालय और आसपास के इलाकों में अभियान चलाया. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक ठेला दुकानदारों को सड़क से हटाया गया. वहीं, शौचालय के समीप […]
पटना : डीएम कुमार रवि के निर्देश पर शनिवार को नगर निगम के सभी अंचलों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. बांकीपुर अंचल की टीम हथुआ मार्केट, दरियापुर स्थित शौचालय और आसपास के इलाकों में अभियान चलाया. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक ठेला दुकानदारों को सड़क से हटाया गया. वहीं, शौचालय के समीप अस्थायी निर्माण को ध्वस्त किया गया.
निगम अधिकारी ने बताया कि दरियापुर शौचालय के समीप भूखंड को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कर दिया गया है और इस भूखंड पर शीघ्र वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, ताकि सड़क को अतिक्रमणमुक्त किया जा सके.
इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों से 10 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया. नूतन राजधानी अंचल की टीम बंदर बगीचा से अभियान शुरू किया और न्यू डाकबंगला रोड और बुद्ध मार्ग से अतिक्रमणकारियों को सड़क से हटाया. अतिक्रमणकारियों के समान जब्त करने के साथ 27 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही अजीमाबाद अंचल क्षेत्र में गायघाट गोलंबर व आसपास के इलाकों में अभियान चलाया गया.