पटना : नैक के बाद अब नेशनल रैंकिंग की तैयारी में जुटी पीयू

पटना : पटना विश्वविद्यालय में अभी हाल ही में नैक की टीम यहां से संतुष्ट होकर व विवि की प्रशंसा करके गयी है. इससे विवि को एक उम्मीद जगी है कि अब जो भी मिलेगा लेकिन विवि को कुछ अच्छा ग्रेड ही मिलेगा. इसी से उत्साहित होकर विवि अब रुक कर पीछे देखने के मूड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 7:26 AM

पटना : पटना विश्वविद्यालय में अभी हाल ही में नैक की टीम यहां से संतुष्ट होकर व विवि की प्रशंसा करके गयी है. इससे विवि को एक उम्मीद जगी है कि अब जो भी मिलेगा लेकिन विवि को कुछ अच्छा ग्रेड ही मिलेगा. इसी से उत्साहित होकर विवि अब रुक कर पीछे देखने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि अब लगे हाथ विवि नेशनल रैंकिंग की तैयारी में जुट गया है. इसको लेकर विवि में रूपरेखा तैयार की जा रही है. सबसे पहले आवेदन इसी वर्ष किया जायेगा.

नैक को देखते हुए विवि में कई तरह के सुधार किये गये हैं, जिसे पटना विश्वविद्यालय में देखा जा सकता है. लगभग हर विभाग चकाचक हो चुका है. सारे विभाग व संस्थाएं भी दुरुस्त हो गये हैं और सही से काम कर रहे हैं. डिजिटलाइजेश के क्षेत्र में काफी काम हुआ है और विवि पेपर लेस वर्क की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
अगला टारगेट नेशनल रैंकिंग दिलाना : कुलपति
नैक की टीम संतुष्ट होकर गयी है. अच्छे ग्रेड की उम्मीद है. अगला टारगेट है पीयू को नेशनल रैंकिंग दिलाना. इसी तरह सब प्रयास करें तो देश में टॉप टेन में पीयू का नाम होगा.
प्रो रास बिहारी सिंह, कुलपति, पटना विवि

Next Article

Exit mobile version