पटना : दुर्गा मंदिर के पीछे वाली सड़क का निर्माण शुरू, अगले सप्ताह होगा पूरा

पटना : दुर्गा मंदिर के पीछे वाली सड़क का निर्माण शुरू हो गया है. ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि काम की शुरुआत बेली रोड के किनारे स्थित चारदीवारी के पीछे वाले हिस्से से हुई है. दुर्गा मंदिर और सूचना भवन के बीच वाली जगह से होकर यह सड़क गुजरेगी जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 7:29 AM

पटना : दुर्गा मंदिर के पीछे वाली सड़क का निर्माण शुरू हो गया है. ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि काम की शुरुआत बेली रोड के किनारे स्थित चारदीवारी के पीछे वाले हिस्से से हुई है.

दुर्गा मंदिर और सूचना भवन के बीच वाली जगह से होकर यह सड़क गुजरेगी जिससे सचिवालय की ओर से आने वाले वाहन सीधे बेली रोड में नवनिर्मित यूटर्न तक पहुंच जायेंगे और वहां से पुनाईचक और डाकबंगला की ओर जायेंगे. सड़क बनाने के लिए इस पूरी भूमि की मैपिंग की गयी है और ग्राउंड वर्क शुरू हो गया है. बीएसआरडीसी इसे देख रही है. अगले सप्ताह के अंत तक इस का निर्माण पूरा हो जाने और इस पर ट्रैफिक शुरू होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version