पटना : अशोक राजपथ होगा फोरलेन बदलेगी कारगिल चौक की ट्रैफिक व्यवस्था
पटना : राजधानी के गोलंबरों के आकार को छोटा किया जा रहा है, लेकिन कारगिल गोलंबर को छोटा नहीं किया जायेगा. वहां की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अशोक राजपथ से उसे नये ढंग से जोड़ा जायेगा और वहां से एनआइटी मोड़ तक पूरे अशोक राजपथ को फोर लेन बनाया जायेगा. पटना मार्केट […]
पटना : राजधानी के गोलंबरों के आकार को छोटा किया जा रहा है, लेकिन कारगिल गोलंबर को छोटा नहीं किया जायेगा. वहां की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अशोक राजपथ से उसे नये ढंग से जोड़ा जायेगा और वहां से एनआइटी मोड़ तक पूरे अशोक राजपथ को फोर लेन बनाया जायेगा.
पटना मार्केट के सामने और कुछ अन्य जगहों पर यह पहले से ही फोर लेन है. बाकी जगहों पर भी इसकी चौड़ाई बढ़ाने की योजना पथ निर्माण विभाग ने बनायी है, जिस पर अगले महीने से काम शुरू किया जायेगा.