पटना : अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस पर संकल्प समारोह, होगा सम्मान
पटना : दधीचि देहदान समिति, बिहार द्वारा रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे से अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में संकल्पधारियों व समाजसेवियों का एक समारोह विद्यापति भवन में आयोजित किया गया है. इस अवसर पर एक वर्ष में जिन परिवारों द्वारा नेत्रदान किया गया है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा आइजीआइएमएस तथा पीएमसीएच के […]
पटना : दधीचि देहदान समिति, बिहार द्वारा रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे से अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में संकल्पधारियों व समाजसेवियों का एक समारोह विद्यापति भवन में आयोजित किया गया है. इस अवसर पर एक वर्ष में जिन परिवारों द्वारा नेत्रदान किया गया है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा.
इसके अलावा आइजीआइएमएस तथा पीएमसीएच के नेत्र बैंक को सम्मानित किया जायेगा. समिति के मुख्य सरंक्षक व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया कि अंगदान को प्रोत्साहित करने को राज्यस्तरीय कमेटी गठन करने हेतु विशेष बैठक का आयोजन होगा.
अंगदान को प्रेरित करने वाले अस्पताल भी सम्मानित होंगे. उद्घाटन विधि व न्याय, मंत्री रविशंकर प्रसाद, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं समिति के मुख्य संरक्षक सुशील मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे.