लाइसेंस होगा रद्द

पटना : औषधि विभाग ने जीएम रोड के पांच गोदामों पर छापेमारी कर लगभग चार करोड़ की नकली, सरकारी, फिजिशियन सैंपल, नारकोटिक दवाइयां पकड़ी हैं. इसके बाद 79 दवा कारोबारियों पर मामला दर्ज कराया है, जिनमें कुछ कूरियर कंपनियां भी हैं. विभाग ने शुक्रवार को एक टीम का गठन किया गया है, जो उन जगहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2014 6:22 AM

पटना : औषधि विभाग ने जीएम रोड के पांच गोदामों पर छापेमारी कर लगभग चार करोड़ की नकली, सरकारी, फिजिशियन सैंपल, नारकोटिक दवाइयां पकड़ी हैं. इसके बाद 79 दवा कारोबारियों पर मामला दर्ज कराया है, जिनमें कुछ कूरियर कंपनियां भी हैं.

विभाग ने शुक्रवार को एक टीम का गठन किया गया है, जो उन जगहों पर जाकर उन कंपनियों के बारे में छानबीन करेगी.

इसके बाद इन सभी कारोबारियों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा और टीम की रिपोर्ट के बाद इन सभी को दोबारा लाइसेंस नहीं मिले इस दिशा में काम किया जायेगा. उधर, दवाओं के सैंपल को जांच के लिए दिल्ली या मुंबई भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. छापेमारी के दौरान ऐसे तथ्य मिले हैं, जिनसे यह प्रमाणित होता है कि डॉक्टर फिजिशियन सैंपल दुकानों में बेच रहे थे.

ऐसे 20 से अधिक डॉक्टरों के बारे में पता चला है. 30 व 31 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय औषधि विभाग की विशेष बैठक है, जिसमें सभी स्टेट ड्रग कंट्रोलर शामिल होंगे. बैठक में यह मुद्दा भी उठेगा.

उधर, अवैध दवा के व्यापार से जुड़े दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पीरबहोर पुलिस ने उन दुकानदारों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. औषधि नियंत्रक विभाग ने कुछ दुकानदारों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराये थे. जब उन मोबाइल नंबरों पर पुलिस ने संपर्क करने का प्रयास किया, तो वह स्विच ऑफ मिला.

इन पर मामला दर्ज

श्री हनुमान एजेंसी धीरज कुमार (पटना), श्री हनुमान एजेंसी नीरज कुमार (पटना), श्री हनुमान एजेंसी नरेश प्रसाद (पटना), महेश प्रसाद साह (वीरगंज, नेपाल ), हिंदुस्तान ड्रग हाउस (दिल्ली), मेडिसिन हाउस (दिल्ली), मेसर्स लैंसर हेल्थ केयर (दिल्ली), एसएम मेडिकोज (दिल्ली), राधे फार्मा (दिल्ली), दुर्गा फार्मा (दिल्ली), मां शक्ति (दिल्ली), एसएम फार्मा (दिल्ली), आदित्य फार्मा (दिल्ली), एसएस मेडिको (दिल्ली), निखिल (दिल्ली), सदाशिव (दिल्ली), देव फार्मा (दिल्ली), शिव गंगा ट्रेडर्स (दिल्ली), मेडिटेक (दिल्ली), यूनाइटेड (दिल्ली), मेवा फार्मास्यूटिकल (दिल्ली), मॉडर्न (दिल्ली), मेडिकल एजेंसी (दिल्ली), तारा मेडिकल एजेंसी (दिल्ली), शगुन फार्मा (दिल्ली), कान्हा (दिल्ली), श्री मेडिको (दिल्ली), जेनिथ (दिल्ली), मदान (दिल्ली), आशीर्वाद मेडिकोज (दिल्ली), सजिर्कल (दिल्ली), मनसा (दिल्ली), श्री गंगा (दिल्ली), केवी फार्मा (दिल्ली), हंसदीप (दिल्ली), मधु (दिल्ली), पॉल (दिल्ली), सप्लायर (दिल्ली), आरपी फार्मा (दिल्ली), आरपी मेडिकोज (दिल्ली), तनेजा (दिल्ली), सतगुरु (दिल्ली), काशनाथ (दिल्ली), आलाबादी (दिल्ली), पीआर फार्मा (दल्ली), डीएलएफ लॉजिस्टिक (ओखला दिल्ली), गुडलक कुरियर सर्विसेज (सब्जीबाग,पटना), ट्रैकोन कुरियर प्राइवेट (भट्टाचार्या रोड, पटना), जेटलाइन कुरियर प्राइवेट (एसके नगर पटना), ब्लेजफेस कूरियर (फ्रेजर रोड , पटना), ऑन डॉट कुरियर (कृति नगर दिल्ली), निरंजन (इसकी जानकारी नहीं), त्रिपति (इसकी जानकारी नहीं), इशान ड्रग, सुभाष चौक (हाजीपुर), बालाजी मेडिकल्स (हाजीपुर), बालाजी मेडिकल स्टोर (हाजीपुर), औषधालय (हाजीपुर), ड्रग डिस्ट्रब्यूटर्स (हाजीपुर), ओम इंटरप्राइजेज (हाजीपुर), गुप्ता ड्रग इंटरप्राइजेज (हाजीपुर), कृष्णा इंटरप्राइजेज (मुजफ्फरपुर), गायत्री ड्रग (मुजफ्फरपुर), जय मां दुर्गा ड्रग एजेंसी (देसरी वैशाली), जगदंबा इंटरप्राइजेज (बेगूसराय), रामपुर फार्मा (बिहार शरीफ), उषा मेडिकल एजेंसी (एकंगरसराय नालंदा), आर्या मेडिकल हॉल (हिलसा नालंदा), कुमार मेडिकल्स (पटना अशोक राज पथ), श्री देवराहा फार्मा (जीएम रोड , पटना), मेट्रो फार्मा (कंकड़बाग), विष्णु फार्मा (जीएम रोड , पटना ), लक्ष्मी मेडिकल एजेंसी (गया), हुसैन मेडिकल हॉल (वायरी पूर्णिया), डॉ महेश शर्मा (पटना), कृष्णा मेडिको (पटना), जय माता दी ड्रग (मधुबनी), आशुतोष फार्मा (जीएम रोड पटना), गुप्ता मेडिकल (बेतिया), हरि फार्मा (पटना), श्याम फार्मा (जीएम रोड, पटना).

इन्हें बनाया गया मुख्य आरोपित

इसमें मुख्य आरोपित धीरज कुमार, नीरज कुमार, नरेश प्रसाद व महेश प्रसाद साह हैं. ये सभी जय हनुमान एजेंसी व न्यू वैक्सीन हाउस के संचालक हैं, जिन्हें पुलिस खोज रही है.

इन कंपनियों के नाम पर ब्लैंक वाउचर व बिल मिले : मेसर्स मेडिसिन फार्मा , धर्मशाला रोड (सासाराम), मेसर्स सिलसिला इंटरप्राइजेज , भगवान मार्केट (पूर्णिया चौक), मेसर्स अमित फार्मा , मुंशी बाजार (आसनसोल), मेसर्स बिहार मेडिको , मोटेल एमडी कॉम्पलेक्स (बेगूसराय कचहरी रोड), मेसर्स आद्रा फार्मा , अप्सरा मार्केट (बिहारशरीफ), मेसर्स रिलायबल मेडिकल एजेंसी , श्री राम कटरा (डेहरी ऑन सोन), मेसर्स इस्टर्न ड्रग एजेंसी, स्टेट बैंक गांधी नगर (बिक्रम).

विशेष टीम का गठन किया गया है, जो उन एजेंसियों की जांच करेगी, जिन पर मामला दर्ज कराया गया है. इसके लिए एक ही टीम सभी जगहों पर जायेगी. वहीं उन सभी एजेंसी का लाइसेंस रद्द करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.

हेमंत कुमार, स्टेट ड्रग कंट्रोलर

Next Article

Exit mobile version