profilePicture

गुरु महाराज के प्रकाश पर्व तक लगेगा 550 पौधा

पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज की 550वीं जयंती समारोह को लेकर गुरुद्वारा बाललीला मैनी संगत की ओर से 550 पौधारोपण करने का कार्य जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले ने अरदास के साथ आरंभ किया. गुरु महाराज की जयंती पर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लेते हुए संत बाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 7:39 AM

पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज की 550वीं जयंती समारोह को लेकर गुरुद्वारा बाललीला मैनी संगत की ओर से 550 पौधारोपण करने का कार्य जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले ने अरदास के साथ आरंभ किया. गुरु महाराज की जयंती पर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लेते हुए संत बाबा ने इसकी शुरुआत की.

आयोजन में उपस्थित पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए प्रदेश के शहरों को हरा भरा करना है. इसी क्रम में सरकार के स्तर पर भी पौधारोपण का कार्य कराया जा रहा है. संत बाबा की अगुआयी में चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पार जल्ला हनुमान मंदिर में जाने वाले मार्ग में दर्जनों पौधारोपण किया गया.
मौके पर महापौर सीता साहू, उपमहापौर मीरा देवी, एसडीओ राजेश रौशन, बाबा सुखविंदर सिंह उर्फ सुख्खा बाबा व बाललीला के प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह, प्रबंधक कमेटी के सदस्य राजा सिंह, हरवंश सिंह, त्रिलोचन सिंह, बाललीला प्रतिनिधि मनोज त्रिवेदी, जयप्रकाश उर्फ पप्पू त्रिवेदी सिख संगत उपस्थित थी. पौधारोपण से पहले बाल लीला गुरुद्वारा मंत्री नंदकिशोर यादव की उपस्थिति में नया निशान साहिब चढ़ाया गया.
पटना साहिब से ननकाना साहिब जायेगी 550 संगत
पटना सिटी. बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा के जत्थेदार संत बाबा कश्मीरा सिंह भूरी ने कहा कि सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व पर गुरु महाराज के जन्मस्थान ननकाना साहिब पाकिस्तान में नवंबर में आयोजित होने वाले प्रकाशपर्व में शामिल होने के लिए दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली पटना साहिब से 550 संगत जायेगी. इसके लिए आने-जाने रहने की व्यवस्था बाललीला गुरुद्वारा की ओर से होगी. इसके लिए गुरुद्वारा के बाबा गुरविंदर सिंह को दायित्व दिया गया है कि वह जाने वाले संगतों की सूची बनाएं.

Next Article

Exit mobile version