ऐसे तो पीजी करने में लग जायेंगे चार साल
पटना : एक तरफ जहां पटना विवि अपना सत्र नियमित रखे हुए हैं, वहीं, दूसरी तरफ मगध विवि लगातार पिछड़ता जा रहा है. पीजी में सेमेस्टर सिस्टम तो लागू कर दिया गया. लेकिन, एक सेमेस्टर को पूरा करने में विवि को एक साल लग जा रहा है. लेट परीक्षा होती है और फिर रिजल्ट भी […]
पटना : एक तरफ जहां पटना विवि अपना सत्र नियमित रखे हुए हैं, वहीं, दूसरी तरफ मगध विवि लगातार पिछड़ता जा रहा है. पीजी में सेमेस्टर सिस्टम तो लागू कर दिया गया.
लेकिन, एक सेमेस्टर को पूरा करने में विवि को एक साल लग जा रहा है. लेट परीक्षा होती है और फिर रिजल्ट भी लेट आता है. मगध विवि के फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा हुए अब करीब तीन महीने होने को हैं, लेकिन अब तक उनका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.
उधर छात्र-छात्राएं संशय में हैं कि उनका क्या होगा. क्योंकि, जितनी देर होगी उतनी ही देरी से उनके अगले सेमेस्टर की परीक्षा होगी. यानी कि अगर यही रफ्तार रही तो मगध विवि से पीजी करने में छात्रों को चार वर्ष लग जायेंगे. जबकि, इसे सिर्फ दो वर्ष में पूरा किया जाना है.
परीक्षा कैलेंडर बेपटरी : मगध विवि की ओर से जब परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया था, तो ऐसा लगा था कि अब सारी परीक्षाएं समय रहते पूरी कर ली जायेगी और रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. परीक्षा कैलेंडर विवि की ओर से राजभवन के दबाव में जारी किया गया था.
लेकिन, वह पूरी तरह से फेल हो गया है. न तो उक्त समय पर परीक्षाएं ही हो रही हैं और न ही तय समय पर रिजल्ट ही आ रहा है. स्नातक व वोकेशनल कोर्स की स्थिति भी कमोवेश ऐसा ही है. स्नातक में भी देर से परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और रिजल्ट में भी देरी हो रही है.
मगध विवि के पीजी फर्स्ट व पीजी थर्ड सेमेस्टर का अब तक नहीं जारी हुआ रिजल्ट
कुछ तकनीकी वजहों से रिजल्ट देने में देरी हो रही है. लेकिन, जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. विवि प्रयास में है.
विनोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक, मगध विवि