17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉगिंग मशीन के अभाव में खड़ी गाड़ियां

पटना : राजधानी में मच्छर का प्रकोप नहीं बढ़े. इसको लेकर नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने 75 छोटे और 75 बड़े फॉगिंग मशीन खरीदने की योजना बनायी. इस योजना के तहत 75 हैंड फॉगिंग मशीन की आपूर्ति होने के साथ-साथ वार्डों में पहुंचा भी दिया गया. वहीं, बड़े मशीन को लेकर गाड़ियों की आपूर्ति […]

पटना : राजधानी में मच्छर का प्रकोप नहीं बढ़े. इसको लेकर नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने 75 छोटे और 75 बड़े फॉगिंग मशीन खरीदने की योजना बनायी. इस योजना के तहत 75 हैंड फॉगिंग मशीन की आपूर्ति होने के साथ-साथ वार्डों में पहुंचा भी दिया गया.

वहीं, बड़े मशीन को लेकर गाड़ियों की आपूर्ति हो गयी है. लेकिन, गाड़ियों पर मशीन इंस्टॉल नहीं किया गया है. स्थिति यह है कि निगम क्षेत्र में डेंगू मच्छर पांव पसार रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन की अनदेखी की वजह से नियमित मच्छर मारने की दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है.
पार्किंग स्थल की शोभा बढ़ा रहीं गाड़ियां : बड़ी फॉगिंग मशीन को लेकर गाड़ियां आ गयी है और सभी अंचलों में वार्ड के हिसाब से आपूर्ति भी कर दी गयी है. फॉगिंग मशीन को लेकर आयी गाड़ियों को अंचल में बनायी गयी पार्किंग यार्ड में खड़ी की गयी है, जो सिर्फ शोभा बढ़ा रही है. लेकिन, गाड़ियों पर मशीन इंस्टॉल नहीं हो रहा है. आलम यह है कि पिछले 15-20 दिनों से गाड़ियां खड़ी है. निगम अधिकारी ने बताया कि हैंड फॉगिंग मशीन से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया जा रहा है. एक सप्ताह के भीतर बड़े फॉगिंग मशीन से भी छिड़काव नियमित शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें