profilePicture

आधे पटना में तीसरे दिन भी शाम में हुई बारिश

पटना : आधे शहर में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी फिर आधा घंटा से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई. बारिश शहर के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में हुई. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक लोकल हीट की वजह से ऐसा हो रहा है. खासतौर पर चिड़ियाघर व उसके आसपास की हरियाली बादलों को आकर्षित करती है. लिहाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 8:03 AM

पटना : आधे शहर में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी फिर आधा घंटा से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई. बारिश शहर के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में हुई. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक लोकल हीट की वजह से ऐसा हो रहा है. खासतौर पर चिड़ियाघर व उसके आसपास की हरियाली बादलों को आकर्षित करती है. लिहाजा उसी क्षेत्र विशेष में बारिश हो रही है. बता दें कि रविवार की दाेपहर में निकली चटक धूप की वजह तेज गर्मी पड़ी. अपराह्न तीन बजे तक पारा 38 डिग्री तक पार कर गया था.

अचानक बढ़ गयी ऊमस : हालांकि, रविवार को दोपहर बाद टर्फ लाइन सक्रिय हो गयी. रविवार को महज आधा घंटा में दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. इतनी ही बारिश पिछले दिन शनिवार को भी इसी समयावधि में हुई थी. आइएमडी, पटना के मुताबिक आने वाले एक हफ्ते में पटना में अच्छी बारिश के आसार बने हैं. फिलहाल टर्फ लाइन के आते ही शहर में ऊमस अचानक बढ़ गयी है.
सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तापमान : राजधानी में रविवार को उच्चतम तापमान 36़ 8 डिग्री दर्ज हुआ. अगस्त माह में इस साल का यह सबसे अधिक तापमान रहा. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 27़ 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऊमस के प्रभाव के चलते रविवार को काफी परेशानी हुई. शहर की हवा में 90 फीसदी आद्रता रही.
जलजमाव : शाम को हुई बारिश में जेडी वीमेंस के सामने घुटने तक पानी भर गया. कुछ ऐसा ही हाल बेली रोड राजापुर बाजार व राजवंशी नगर के इलाके में जलजमाव देखा गया.

Next Article

Exit mobile version