गांधी मैदान में आज से 15 तक मॉर्निंग वॉकरों की रहेगी नो इंट्री

पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सोमवार से 15 अगस्त तक गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉकरों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा. सोमवार को होने वाली बकरीद की नमाज को लेकर गांधी मैदान के अंदर व बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. इसके लिए रविवार की शाम से ही समूचे गांधी मैदान परिसर को प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 8:04 AM

पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सोमवार से 15 अगस्त तक गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉकरों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा. सोमवार को होने वाली बकरीद की नमाज को लेकर गांधी मैदान के अंदर व बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. इसके लिए रविवार की शाम से ही समूचे गांधी मैदान परिसर को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है. आम लोगों के प्रवेश पर पहले से ही पाबंदी लगी है.

विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल सोमवार की सुबह पांच बजे से ही गांधी मैदान के सभी गेटों पर तैनात रहेंगे. इसके साथ ही सीसीटीवी से समूची व्यवस्था की मॉनीटरिंग होगी. गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह व बकरीद के नमाज की तैयारियों के लिए रविवार को जिलाधिकारी कुमार रवि गांधी मैदान का निरीक्षण किया.
वाटर एटीएम व वाटर टैंक लगाने के निर्देश : डीएम ने मौसम को देखते हुए गांधी मैदान में नगर निगम को चार-पांच सक्शन मशीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने गेट नंबर सात व छह बी पर मिट्टी के ढेर जमा होने पर भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को तत्काल हटाने के निर्देश दिये. जगह-जगह लगाये हुए शौचालयों के पैन को हटाने को कहा.
साथ ही पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को नमाज व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वॉटर एटीएम व वाॅटर टैंक लगाने को निर्देश दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की तैनाती करते हुए कार्यक्रम स्थलों तथा सभी प्रवेश द्वारों पर पर्याप्त संख्या में डीएफएमडी लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
नमाज के समय रोक दिया जायेगा ट्रैफिक
पटना. बकरीद पर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था के विशेष प्रबंध किये गये हैं. जहां सड़क पर नमाज पढ़ी जायेगी वहां उस समय ट्रैफिक रोक दी जायेगी. ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडेय ने कहा कि सभी पदाधिकारियों और सिपाहियों को इससे संबंधित निर्देश दिया गया है. इस दौरान सामने की लेन से सभी वाहनों को निकालने के लिए कहा गया है.
सुबह छह बजे के बाद न्यू मार्केट में जामा मस्जिद के सामने वाली सड़क पर, करबिगहिया में मस्जिद के सामने वाली सड़क पर, कारगिल चौक पर, दरियापुर में और पटना सिटी व फुलवारी में मस्जिदों के सामने स्थित कई सड़कों पर नमाजियों की सुविधा के लिए यह बदली व्यवस्था की जायेगी, जो नमाज के खत्म होने तक बनी रहेगी.
अफवाह पर कड़ी नजर
जिलाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अफवाह फैलाने वालों कड़ी नजर रखें तथा सोशल मीडिया पर लगातार ध्यान दें. अफवाह फैलाने वाले दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसके अलावा सिविल सर्जन को गांधी मैदान के चार मुख्य प्रवेश द्वारों एवं जिला नियंत्रण कक्ष तथा जिला नियंत्रण कक्ष पटना सिटी में एक-एक एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सक, चिकित्सा दल तथा आवश्यक दवाओं के साथ करना सुनिश्चित करेंगे.
सामुदायिक रेडियो से मिल रही है जानकारी
पटना. बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ओर शुरू किये गये एफएम रेडियो किसानों के लिए सहायक साबित हो रहा है. विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार ने इसे लोगों को समर्पित किया था. भागलपुर के 20 से 25 किलोमीटर की परिधि में इस एफएम रेडियो को सुना जा रहा है.
अभी दो घंटा प्रसारण हो रहा है. कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों के लिए कृषि कहावत, मौसम की जानकारी दी जा रही है. युवाओं के लिए करियर वाच, महिलाओं के लिए लेडीज फर्स्ट, बच्चों के लिए बाल मंच के अलावा लोकगीतों पर आधारित कार्यक्रम अंग–उमंग प्रसारित किया जा रहा है. रेडियो संचार का सबसे पुराना, सबल और सुलभ माध्यम है.

Next Article

Exit mobile version