10 जिलों में सड़क पर खर्च होंगे सवा दो अरब
पटना : पथ निर्माण विभाग ने राज्य की दस प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए सवा दो अरब रुपये की मंजूरी दी है. पटना की तीन सड़क योजनाओं पर 64.09 करोड़ खर्च होंगे. जिन योजनाओं की मंजूरी मिली है उन पर 110 किमी की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं विकास के अन्य कार्य […]
पटना : पथ निर्माण विभाग ने राज्य की दस प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए सवा दो अरब रुपये की मंजूरी दी है. पटना की तीन सड़क योजनाओं पर 64.09 करोड़ खर्च होंगे. जिन योजनाओं की मंजूरी मिली है उन पर 110 किमी की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं विकास के अन्य कार्य होंगे.
तीन आरसीसी पुल का निर्माण होगा. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि पटना के अलावा समस्तीपुर, सीतामढ़ी, गया, नवादा, औरंगाबाद, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और अररिया जिलों की सड़कों के निर्माण के लिए राशि मंजूर की गयी है.
समस्तीपुर के धमौन–पटोरी के लिए 11.33 करोड़, सीतामढ़ी के रसलपुर–बाजपट्टी–गढ़हाएमडीआर के लिए 41.57 करोड़, गया जिले में एनएच–83 से टेकारी वाया बेलहारी रोड के लिए 13.71 करोड़, नवादा में एनएच–31 फुलमा गांव से गोपालपुर वाया बदैल सकरपुरा रोड के लिए 24.79 करोड़, औरंगाबाद में खरबारा रोड से बलुआगंज रोड में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के लिए 5.29 करोड़, मधेपुरा में नेशनल हाइवे–107 के बायें हिस्से में विकास कार्य के लिए 13.93 करोड़, मोतीहारी–छौड़ादानों में सीमेंट–कंक्रीट पेवमेंट एवं नाली के निर्माण के लिए 7.40 करोड़, बेगूसराय में राजौरा–चांदपुर रोड के लिए 21.03 करोड़ और अररिया में नेशनल हाइवे–327 इ में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण पर 22.45 करोड़ खर्च होंगे.
पटना की तीन योजनाओं के लिए 64.09 करोड़ मंजूर
पटना जिले में केंद्रीय सड़क निधि मद से नौबतपुर–रामपुरा–मंझपुर–दुल्हिन बाजार के लिए 37.06 करोड़, पटना सिटी में एनएच–30 फोर लेन से पुनाडीह–बैरिया पथ वाया रानीपुर पैजावा, चकिया पथ के लिए 13.51 करोड़, पटना जिले के बीबीपुर रोड के देवकली भाया जैतिया–गवसपुर सतौली–बिन्दौली पथ के जीर्णोद्वार के लिए 13.51 करोड़ की मंजूरी दी गयी है.