कार्ड के रंग के अनुसार होगा गांधी मैदान में प्रवेश व वाहनों की पार्किंग

पटना : 15 अगस्त को सुबह नौ बजे सीएम गांधी मैदान में झंडा फहरायेंगे. इसे देखते हुए आगंतुकों को सुबह 8.45 तक अपने जगह पर बैठ जाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कहा गया है. समारोह में आमंत्रित लोगों को रंगीन कार्ड दिया जायेगा, जिसे वे अपने वाहन के सामने शीशा पर चिपकायेंगे तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 4:46 AM

पटना : 15 अगस्त को सुबह नौ बजे सीएम गांधी मैदान में झंडा फहरायेंगे. इसे देखते हुए आगंतुकों को सुबह 8.45 तक अपने जगह पर बैठ जाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कहा गया है. समारोह में आमंत्रित लोगों को रंगीन कार्ड दिया जायेगा, जिसे वे अपने वाहन के सामने शीशा पर चिपकायेंगे तथा कार्ड के रंग के अनुसार दर्शाये गये प्रवेश द्वार से समारोह स्थल में प्रवेश करेंगे. अपने वाहन को भी उन्हें निर्धारित स्थल पर ही पार्क करना होगा.

नीले कार्डधारकों (अतिविशिष्ट) का प्रवेश गेट नं–10 से होगा. संबंधित वाहन चालक गेट नं–10 के बायें एवं दाहिने निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे. n बैगनी कार्डधारकों (विधायक/विधान पार्षद) का प्रवेश गेट नं–10 से होगा.
संबंधित वाहन चालक गेट के बायें निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे. n हरे कार्डधारकों (आइएएस/आइपीएस एवं समकक्ष) का प्रवेश गेट नं–10 से होगा. संबंधित वाहन चालक गेट नं–10 के दाहिने निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे. n लाल कार्डधारकों (उप सचिव/अवर सचिव एवं समकक्ष) का प्रवेश गेट नं–11 से होगा. संबंधित वाहन चालक गेट के बायें निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे.
नारंगी कार्डधारकों (अन्य गण्यमान्य व्यक्ति) का प्रवेश गेट नं–9 से होगा. संबंधित वाहन चालक गेट के दाहिने निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे. n पीले कार्डधारकों (प्रेस) का प्रवेश गेट नं–9 से होगा. संबंधित वाहन चालक गेट के पास गांधी मैदान के अंदर निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे. गुलाबी कार्डधारकों (स्वतंत्रता सेनानी) का प्रवेश गेट नं–10 से होगा.
संबंधित वाहन चालक गेट के दाहिने निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे. n महिलाओं का प्रवेश गेट नं–12/13 से होगा एवं इनके बैठने के लिए जगह परेड ग्राउंड के दक्षिण–पश्चिम में निर्धारित की गयी है. n विद्यार्थियों का प्रवेश गेट नं–02/03/04 से होगा एवं परेड ग्राउंड के उत्तर–पश्चिम में निर्धारित स्थान पर इनके बैठने की व्यवस्था की गयी है.
आम नागरिक का प्रवेश गांधी मैदान का गेट नं–04/06/07/08 से होगा तथा इनके बैठने की व्यवस्था परेड ग्राउंड के पूरब तथा उत्तर भाग में की गयी है.गेट नं–1 से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और झांकियों का आना जाना होगा. गेट नं–5 समारोह में भाग लेने वाले सेना, पुलिस, गृह रक्षावाहिनी एवं एनसीसी के जवानों के आवागमन के लिए आरक्षित है.
दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के सामने सड़क किनारे की गयी है. n वाहन चालक पार्किंग के उपरांत, सुरक्षा कारणों से वाहन छोड़कर अन्यत्र नहीं जायेंगे तथा वाहन या उनके समीप जांच के लिए अपनी उपस्थिति बनाये रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version