पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना नहीं : नीरज

पटना : राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि पेड़ों के अस्तित्व के बिना हम पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. पौधों व पेड़ों ने इस ग्रह को रहने लायक बनाया है. पौधारोपण के बुनियादी लाभों में से एक यह है कि वे जीवन देने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2019 7:53 AM

पटना : राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि पेड़ों के अस्तित्व के बिना हम पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. पौधों व पेड़ों ने इस ग्रह को रहने लायक बनाया है. पौधारोपण के बुनियादी लाभों में से एक यह है कि वे जीवन देने वाली आॅक्सीजन देते हैं.

साथ ही जानवरों की ओर से छोड़ी गयी कार्बन डाइआॅक्साइड को अवशोषित करते हैं. पेड़ पशुओं व पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं. वे मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित राजकीय बालक मध्य विद्यालय में पौधारोपण के दौरान बोल रहे थे.
इस कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह ने कहा कि अशोक, एलोवेरा, तुलसी, सफेद पाइन व सिल्वर बिर्च सहित कई पेड़ अपनी औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि शहरीकरण ने लोगों को अपनी संस्कृति से दूर कर दिया है. पेड़ लगाने से वे प्रकृति के करीब जा सकते हैं. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के सैयद सबीऊद्दीन अहमद, राजेंद्र यादव ,नागेंद्र कुमार ने छात्रों के साथ पौधे लगाये.

Next Article

Exit mobile version