पटना : समय से पहुंच गयी पुलिस, तो भीड़ में पिटने से बच गया मदारी
पटना : मंगलवार की दोपहर में करबिगहिया छोर से मीठापुर सब्जी मंडी की ओर दो मदारी जा रहे थेे. इसी दौरान कुछ लोगों ने बच्चा चोर का अफवाह उड़ाया, तो लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. हालांकि, भीड़ को देखते हुए तत्काल जंक्शन जीआरपी के जवान पहुंच गये, जिससे मदारी बाल-बाल बच गये. हालांकि, कुछ […]
पटना : मंगलवार की दोपहर में करबिगहिया छोर से मीठापुर सब्जी मंडी की ओर दो मदारी जा रहे थेे. इसी दौरान कुछ लोगों ने बच्चा चोर का अफवाह उड़ाया, तो लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. हालांकि, भीड़ को देखते हुए तत्काल जंक्शन जीआरपी के जवान पहुंच गये, जिससे मदारी बाल-बाल बच गये.
हालांकि, कुछ लोगों ने दोनों मदारी को लेकर जंक्शन स्थित जीआरपी थाने के हवाले कर दिया. जीआरपी ने पूछताछ के बाद दोनों मदारी को छोड़ दिया गया.
जंक्शन जीआरपी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि राजस्थान के रहने वाले दो मदारी मछली खरीदने मीठापुर जा रहे थे. इसी दौरान बच्चा चोरी की अफवाह फैली और दोनों को पिटना शुरू किया. हालांकि, पुलिस की तत्परता की वजह से दोनों मदारी को बचा लिया गया.