पटना : दो होटल संचालक भाइयों के बीच मारपीट, दोनों गिरफ्तार

पटना : जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड इलाके में स्थित दो होटल कम रेस्ट हाउस के संचालक भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट व अन्य आरोप लगाते हुए जक्कनपुर पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2019 7:56 AM

पटना : जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड इलाके में स्थित दो होटल कम रेस्ट हाउस के संचालक भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट व अन्य आरोप लगाते हुए जक्कनपुर पुलिस को लिखित शिकायत दी है.

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्राहक को अपने-अपने होटल में बुलाने के लिए आपस में भिड़ गये थे और मारपीट की.
ग्राहक बुलाने के नाम पर भिड़े दोनों भाई : मीठापुर बस स्टैंड में दो भाइयों का होटल है. एक भाई दीपू कुमार मंगलम होटल के संचालक है और दूसरा भाई विजय गणपति होटल के संचालक है. दोनों का होटल एक ही मकान में ऊपर-नीचे है.
ग्राहक को अपनी-अपनी होटल में बुलाने को लेकर पहले दोनों के कर्मी आपस में भिड़े और फिर संचालक भी आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके कारण कुछ देर के लिए उस इलाके में अफरातफरी मच गयी. मारपीट करने के बाद दोनों भाई जक्कनपुर थाना पहुंचे और एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version