समय सीमा में बन जाये सात निश्चय से संबंधित भवन : अशोक चौधरी

पटना : भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी अर्थात लेटेस्ट तकनीक से बन रहे भवनों के निर्माण की प्रगति के बारे में अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने वैशाली में बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय, राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, पटना सिटी में बन रहे रहे प्रकाश पूंज, एपीजे अब्दुल कलाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2019 2:48 AM

पटना : भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी अर्थात लेटेस्ट तकनीक से बन रहे भवनों के निर्माण की प्रगति के बारे में अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने वैशाली में बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय, राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, पटना सिटी में बन रहे रहे प्रकाश पूंज, एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी सहित अन्य भवनों के निर्माण का जायजा लिया.

सात निश्चय के तहत बनने वाले इंजीनियरिंग और पॉलटेक्निक संस्थान सहित अन्य भवनों को निर्धारित समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का निदेश दिया. पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए मुख्यालय स्तर पर एक नोडल पदाधिकारी नामित करने का निर्देश दिया. मंत्री ने सभी मुख्य अभियंताओं को निर्धारित अवधि में योजनाओं को पूरा करने के लिए नियमित मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version