आशा को प्रति माह एक हजार पारितोषिक

पटना : स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में काम करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा और आशा फैसलिटेटर को प्रति माह एक हजार का पारितोषिक देने का संकल्प मंगलवार को जारी कर दिया. इसका लाभ 94249 आशा और 4685 आशा फैसलिटेटरों को मिलेगा. इन कार्यकर्ताओं को पारितोषिक दिये जाने पर सरकारी खजाने से सलाना एक अरब 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2019 2:51 AM

पटना : स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में काम करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा और आशा फैसलिटेटर को प्रति माह एक हजार का पारितोषिक देने का संकल्प मंगलवार को जारी कर दिया. इसका लाभ 94249 आशा और 4685 आशा फैसलिटेटरों को मिलेगा.

इन कार्यकर्ताओं को पारितोषिक दिये जाने पर सरकारी खजाने से सलाना एक अरब 18 करोड़ 72 लाख खर्च होंगे. आशा कार्यकर्ताओं के लिए छह कार्य निर्धारित किये गये हैं. इनमें से चार कार्य किये जाने पर ही एक हजार मासिक का पारितोषिक दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version