अनंत सिंह ने दी सफाई 14 साल से नहीं गया गांव यह विरोधियों की साजिश

मोकामा : मोकामा विधायक अनंत सिंह ने अपने पैतृक घर से एके 47 की बरामदगी को साजिश करार दिया है. उन्होंने एक सांसद व बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह पर आरोप लगाया कि सांसद परेशान करवा रहे हैं और एएसपी परेशान कर रही हैं. थाने से एके-47 लाकर दिखा दिया गया, जबकि वह 14 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 6:43 AM
मोकामा : मोकामा विधायक अनंत सिंह ने अपने पैतृक घर से एके 47 की बरामदगी को साजिश करार दिया है. उन्होंने एक सांसद व बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह पर आरोप लगाया कि सांसद परेशान करवा रहे हैं और एएसपी परेशान कर रही हैं.
थाने से एके-47 लाकर दिखा दिया गया, जबकि वह 14 साल से अपने गांव नहीं गये हैं. उनके विरोधी का घर भी पड़ोस में ही है. यह कैसे संभव है कि अपने विरोधी के घर की बगल में अपना हथियार रखेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपना पक्ष रखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से समय लेंगे और मिलने के लिए जायेंगे. अगर न्याय नहीं मिला तो कोर्ट की शरण में जायेंगे, जहर खा लेंगे.
अनंत सिंह ने कहा कि सांसद इस बात से खफा हैं कि उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने चुनाव कैसे लड़ा? अब वह नुकसान पहुंचाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, ताकि 2020 में ऐसी स्थिति हो जाये कि चुनाव ही न लड़ पाये. उन्होंने बताया कि छापेमारी के समय एसएसपी व ग्रामीण एसपी को भी फोन कर जानकारी दी तो उनलोगों ने देखने का आश्वासन दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे घर में तोड़फोड़ की जा रही है.
ग्रामीण एसपी बोले मजिस्ट्रेट और केयरटेकर की मौजूदगी में हुई जांच
ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि नदावां गांव स्थित मोकामा के विधायक अनंत सिंह के पैतृक घर में मजिस्ट्रेट और केयरटेकर की मौजूदगी में चेकिंग की गयी. इस दौरान उनके घर से एके-47 और कारतूस बरामद किये. इसके अलावा कुछ अन्य संदिग्ध सामान की भी बरामदगी की गयी है.
ग्रामीण एसपी ने अनंत सिंह के इस आरोप से इन्कार किया कि छापेमारी के दौरान उनके घर में तोड़फोड़ में तोड़फोड़ की गयी. उन्होंने कहा कि उनका घर सही सलामत है. पुलिस जहां-जहां चेकिंग कर रही है, वहां की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान मिले सामान की जांच-पड़ताल के बाद जो तथ्य सामने आयेगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version