पटना : अनंत सिंह के घर में हथियारों का जखीरा होने की पूर्व में भी दी गयी थी जानकारी

पटना : मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर पर हथियारों का जखीरा होने की जानकारी पांच मार्च 2009 में भी उस समय के आइपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार राकेश को दी थी. लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 7:46 AM
पटना : मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर पर हथियारों का जखीरा होने की जानकारी पांच मार्च 2009 में भी उस समय के आइपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार राकेश को दी थी. लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी.
अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक घर पर पुलिस की छापेमारी के बाद अमिताभ दास का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा गया पत्र वायरल हो रहा है. इस पत्र ने कई तरह के सवाल खड़े किये गये हैं. पत्र में स्पष्ट अंकित है कि अनंत सिंह के गांव लदमा में आधुनिक हथियारों का बड़ा जखीरा इकट्ठा किया गया है.
इन हथियारों में एके 47, एके 56, लाइट मशीन गन जैसे हथियार है. इसके साथ ही इन हथियारों के सहारे विधायक अनंत सिंह आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी तबाही मचा सकते हैं. इधर, 2004 में एके 47 राइफल लिये अनंत सिंह का फोटो भी काफी वायरल हुआ था. हालांकि उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
सरकारी आवास से मिली थीं गोलियां
अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास से भी पुलिस ने इंसास की आधा दर्जन से अधिक गोलियां बरामद की थी. बाढ़ में 2015 में चार युवकाें को अगवा किया गया था और फिर एक युवक पुटुस यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी.
उसका शव लदमा के समीप ही बधार से पुलिस ने बरामद किया था. इस केस में अनंत सिंह केा आरोपित बनाया गया था. इसके बाद पुलिस टीम उनके सिंचाई भवन के समीप स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी और इसी दौरान मैदान में इंसास हथियार की गोलियां व मैगजीन बरामद किया गया था. इस संबंध में सचिवालय थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया था. इसके बाद बिहटा के एक केस में अनंत सिंह को जेल भेजा गया था.
उस समय उनके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले थे और उन सभी में जमानत लेकर अनंत सिंह बाहर निकल गये. एक बार फिर से भोला सिंह व उनके भाई की हत्या की साजिश रचने के आरोप में अनंत सिंह घिरे हुए हैं. उनका एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें उनकी आवाज के टोन में जहानाबाद के विकास सिंह से बात होने की बात सामने आयी है. उक्त आवाज उनकी है या नहीं, फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version