पटना : शराब के नशे में हंगामा करते पकड़े गये कृषि पदाधिकारी

पटना : 15 अगस्त की रात कोतवाली टी के पास शराब पी कर हंगामा कर रहे गया जिला के बांके बाजार में पदस्थापित बीएचओ (ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर) मृत्युंजय कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. शुक्रवार को मृत्युंजय कुमार को जेल भेज दिया गया है. वे गर्दनीबाग थाने के यारपुर के रहने वाले हैं और शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 9:18 AM
पटना : 15 अगस्त की रात कोतवाली टी के पास शराब पी कर हंगामा कर रहे गया जिला के बांके बाजार में पदस्थापित बीएचओ (ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर) मृत्युंजय कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया.
शुक्रवार को मृत्युंजय कुमार को जेल भेज दिया गया है. वे गर्दनीबाग थाने के यारपुर के रहने वाले हैं और शराब पी कर कहीं से आ रहे थे. इस दौरान वे कोतवाली टी के पास पुलिसकर्मी से उलझ गये. इसके बाद उन्हें जब थाना लाया गया तो वे ओडी ऑफिसर से थानाध्यक्ष से बात कराने की जिद्द करने लगे. उनकी हरकतों को देख कर पुलिसकर्मियों को शक हुआ और करीब जाने पर पता चला कि शरीर से शराब की दुर्गंध आ रही है.
इसके बाद ब्रेथ एनलाइजर से जांच करायी गयी. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गयी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जब तक वे शराब के नशे में थे तो अनाप-शनाप बोल रहे थे और अगले दिन शुक्रवार की सुबह जब नशा टूटा तो आराम से बैठे थे. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि बीएचओ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version