आइआरएस, 2019 क्यू-2 सर्वे : बिहार में प्रभात खबर पर पाठकों का अटूट विश्वास कायम

पटना: आइआरएस, 2019 क्यू-2 के आंकड़ों ने एक बार फिर प्रभात खबर को झारखंड का सबसे ज्यादा पढ़ा जानेवाला अखबार माना. झारखंड में प्रभात खबर की नंबर-1 की बादशाहत बरकरार है. यह बताता है कि प्रभात खबर पर झारखंड के पाठकों का भरोसा अटूट है. आंकड़े बताते हैं कि यह बिहार में दैनिक भास्कर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 6:57 AM
पटना: आइआरएस, 2019 क्यू-2 के आंकड़ों ने एक बार फिर प्रभात खबर को झारखंड का सबसे ज्यादा पढ़ा जानेवाला अखबार माना. झारखंड में प्रभात खबर की नंबर-1 की बादशाहत बरकरार है.
यह बताता है कि प्रभात खबर पर झारखंड के पाठकों का भरोसा अटूट है. आंकड़े बताते हैं कि यह बिहार में दैनिक भास्कर से ज्यादा पढ़ा जाने वाला अखबार है. बंगाल में भी पाठकों का भरोसा बना हुआ है. यहां के हिंदी अखबारों में प्रभात खबर मजबूती से दूसरे स्थान पर जमा हुआ है.
प्रभात खबर ने देश के हिंदी अखबारों में छठे स्थान पर अपनी जगह बनाये रखी है. इसकी कुल पाठक संख्या एक करोड़ 31 लाख(करीब) हो गयी है. झारखंड में प्रभात खबर की कुल पाठक संख्या 47 लाख, 22 हजार है, जो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखबार से 9 लाख 22 हजार पाठक ज्यादा है और दैनिक भास्कर की पाठक संख्या से दोगुने से भी ज्यादा है. आइआरएस, 2019 क्यू- 2 (औसत पाठक संख्या) के अनुसार झारखंड मेें सिर्फ प्रभात खबर की पाठक संख्या में सकारात्मक वृद्धि हुई है. शेष अखबारों में नकारात्मक वृद्धि हुई है.
बिहार के आंकड़े बताते हैं कि पटना जिले में प्रभात खबर की पाठक संख्या में 4 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि हुई है, जबकि दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर की पाठक संख्या में क्रमश: -8 प्रतिशत और -14 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि हुई है.

Next Article

Exit mobile version