बाढ़ : दानापुर आर्मी कैंप के अधिकारी भी विधायक अनंत सिंह के गांव नदावां पहुंच गये हैं. पुलिस अब यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर विस्फोटक कहां से और कैसे यहां तक पहुंचा. इस दौरान बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
गिरफ्तारी के संबंध में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार की देर रात तक चली छापेमारी के बाद विस्फोटक को सुरक्षित और सही सलामत रखने के लिए पुलिस द्वारा बालू मंगाया गया. बालू का घेरा बनाकर उसमें विस्फोटक को सही तरीके से सुरक्षित रखा गया .