पटना : अपने दायित्वों से भाग रहे नेता प्रतिपक्ष इस्तीफा दें : मंगल पांडेय
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव को अपने दायित्वों से मुकरने वाला नेता प्रतिपक्ष बताते हुए इस्तीफा मांगा है. पांडेय ने कहा कि लंबे अंतराल से राजनीतिक पटल से तेजस्वी यादव का गायब रहना, यह बताता है कि उन्हें राज्य की जनता और विधायी कार्यों से कोई मतलब नहीं है. वे सिर्फ […]
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव को अपने दायित्वों से मुकरने वाला नेता प्रतिपक्ष बताते हुए इस्तीफा मांगा है. पांडेय ने कहा कि लंबे अंतराल से राजनीतिक पटल से तेजस्वी यादव का गायब रहना, यह बताता है कि उन्हें राज्य की जनता और विधायी कार्यों से कोई मतलब नहीं है.
वे सिर्फ अपना वजूद कायम रखने के लिए नेता प्रतिपक्ष का तगमा लिये घूम रहे हैं. अच्छा रहेगा कि वे नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद से इस्तीफा देकर किसी और को मौका दें. सदन की कार्यवाही हो या फिर जरूरी बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहना यह बताता है कि लोकतंत्र पर उन्हें भरोसा नहीं है.