पटना : दानापुर में हुई व्यवसायी नरेश राय की हत्या व राजीव नगर में ठेकेदार सौरभ तिवारी को गोली मार कर घायल किये जाने के मामले में आइजी संजय सिंह ने एसआइटी गठित कर दिया है.
इसके साथ ही इस मामले में तमाम आरोपितों को पकड़ने का निर्देश दिया है. हालांकि ठेकेदार सौरभ तिवारी ने अपने दिये गये बयान में किसी को नामजद आरोपित नहीं बनाया है. पुलिस इस मामले में अपने स्तर पर तहकीकात कर रही है.
दूसरी ओर नरेश राय की हत्या मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का जिम्मा एसआइटी को दिया गया है.
एएसपी ने हटवाया जाम
एएसपी अशोक मिश्र व थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने मृतक के परिजनों व लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. तब जाकर यातायात बहाल हुआ.
एएसपी ने बताया कि मृतक के भाई सुबोध के बयान पर चुचू, कल्लू, सन्नी, राज किशोर व सिंटू समेत 10 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपित चुचू को मुबारकपुर कृषि फार्म से शनिवार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. बाकी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.