दानापुर : आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे लोग

व्यवसायी नरेश राय की हत्या के बाद फूटा आक्रोश दानापुर : व्यवसायी नरेश राय के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को दोपहर में आक्रोशित परिजन व मोहल्ले के लोगों ने शव को खरजां मोड़ के पास रखकर सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 8:26 AM
व्यवसायी नरेश राय की हत्या के बाद फूटा आक्रोश
दानापुर : व्यवसायी नरेश राय के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को दोपहर में आक्रोशित परिजन व मोहल्ले के लोगों ने शव को खरजां मोड़ के पास रखकर सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम के कारण दोपहर दो बजे से तीन बजे तक आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोग हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. गौरतलब है कि थाने के ताराचक निवासी राम प्रवेश राय के 35 वर्षीय पुत्र नरेश राय शुक्रवार को देर शाम ताराचक स्टेट बोरिंग स्थित अपनी आस्था घी भंडार दुकान पर था. इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने दुकान पर धावा बोल कर दो गोलियां चलायी थीं, जिसमें एक गोली नरेश को गर्दन में लगी थी.
इलाज के दौरान हो गयी मौत
इलाज के दौरान पीएमसीएच में देर रात जख्मी नरेश की मौत हो गयी थी.शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद नरेश का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. नरेश का शव मिलने के बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने दोपहर में शव को खरजां मोड़ पर रख कर सगुना मोड़ को जाम कर दिया और आगजनी की. शव से लिपट कर मृतक की पत्नी दौलत देवी, मां रेशमी देवी व परिजन रोते-बिलखते हुए कह रहे थे कि दुश्मनवा गोली मार देलक. पूरा माहौल गमगीन हो गया.

Next Article

Exit mobile version