Advertisement
पटना : पीयू ने कहा-कम अंक नहीं दिये गये, विरोध जायज नहीं
पटना : पटना विश्वविद्यालय ने शनिवार को साइंस व कॉमर्स विषयों में कम अंक दिये जाने के आरोपों को पुरी तरह से बेबुनियाद बताया है. विवि के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दो बार कॉपियों की जांच कराने के बाद यह बात सामने आयी है कि कॉपियों का […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय ने शनिवार को साइंस व कॉमर्स विषयों में कम अंक दिये जाने के आरोपों को पुरी तरह से बेबुनियाद बताया है. विवि के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दो बार कॉपियों की जांच कराने के बाद यह बात सामने आयी है कि कॉपियों का मूल्यांकन शिक्षकों के द्वारा सही से किया गया है. अगर छात्रों का उत्तर गलत होगा तो विवि उसमें क्या कर सकती है.
कुछ राजनीतिक छात्र संगठनों के द्वारा अनावश्यक उक्त मामले में दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है और बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं, जिसका विवि खंडन करती है.
उन्होंने कहा कि विवि के द्वारा अब तक सारे काम पारदर्शी तरीके से किया गया है और छात्रों को फेल करना विवि का कोई उद्देश्य नहीं है. छात्र चाहें तो आरटीआइ के जरिये अपनी कॉपियों की छाया प्रति प्राप्त कर सकते हैं और देखकर संतोष कर सकते हैं. कहीं से भी कॉपियों का मूल्यांकन गलत नहीं किया गया है. विवि के एक्सपर्ट्स ने इसकी बारीकी से जांच की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement