Advertisement
पटना : नहीं चलेंगे डीजल वाले थ्री व्हीलर
प्लास्टिक-थर्मोकोल के बैग होंगे प्रतिबंधित, ढककर ले जाएं बिल्डिंग मैटेरियल ज्यादा धुआं उत्सर्जित करने वाली गाड़ियों पर होगी कार्रवाई पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार माेदी ने कहा है कि बिहार, विशेषकर राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. पटना में डीजल वाले तिपहिया वाहन नहीं चलेंगे. प्लास्टिक […]
प्लास्टिक-थर्मोकोल के बैग होंगे प्रतिबंधित, ढककर ले जाएं बिल्डिंग मैटेरियल
ज्यादा धुआं उत्सर्जित करने वाली गाड़ियों पर होगी कार्रवाई
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार माेदी ने कहा है कि बिहार, विशेषकर राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है.
पटना में डीजल वाले तिपहिया वाहन नहीं चलेंगे. प्लास्टिक बैग प्रतिबंधित होंगे. थर्मोकोल के सामान पूरी तरह वैन लग जायेगा. धुआं छोड़ने वाले, कानफोडू और म्यूजिकल हार्न वाले वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी.
शनिवार को महानगर भाजपा की ओर से पंचमुखी हनुमान मंदिर चौराहा, बोरिंग कैनाल रोड पर ‘संगठन पर्व, सदस्यता अभियान’ के मौके पर आयोजित सभा में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ज्यादा धुआं निकालने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई के साथ ही अब पटना में डीजल चालित थ्री व्हीलर को नया परमिट नहीं दिया जायेगा. डीजल से सीएनजी में थ्री व्हीलर को परिवर्तित कराने वालों को सरकार प्रोत्साहित करेगी. दो अक्तूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिश में प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर सख्ती बरती जायेगी.
प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चलेगा अभियान
मोदी ने कहा कि पटना और पूरे बिहार को वायु, जल व ध्वनि प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. पहले चरण में सरकारी ड्राइवरों को ट्रेनिंग देकर हॉर्न का उपयोग कम से कम करने की हिदायत दी जायेगी. डिप्टी सीएम ने बताया कि सर्दी में पटना की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा.
इलेक्ट्रिक, बैटरी व सीएनजी चालित वाहनों को बढ़ावा देने के साथ ही बिल्डिंग मैटेरियल को ढंक कर ढोने के लिए सख्ती की जायेगी. मोदी ने इस मौके पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को और ताकत देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज सदस्यता के आधार पर भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. सदस्यता अभियान के वर्तमान दौर में साढ़े तीन करोड़ लोगों के भाजपा से जुड़ने के साथ ही भाजपा की सदस्य संख्या 14 करोड़ से अधिक हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement