14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गेस्ट फैकल्टी नहीं हुए नियुक्त

पीपीयू. 1300 सीटों पर होनी है नियुक्ति, नवंबर में ही निकली थी वेकेंसी पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नवंबर में ही गेस्ट फैकल्टी की वेकेंसी आयी थी, लेकिन अब तक उसकी बहाली नहीं हुई है. कुल 1300 सीटों पर कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की बहाली होनी है. पटना विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी […]

पीपीयू. 1300 सीटों पर होनी है नियुक्ति, नवंबर में ही निकली थी वेकेंसी
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नवंबर में ही गेस्ट फैकल्टी की वेकेंसी आयी थी, लेकिन अब तक उसकी बहाली नहीं हुई है. कुल 1300 सीटों पर कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की बहाली होनी है. पटना विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विवि में गेस्ट फैकल्टी की बहाली पूरी हो चुकी है. दोनों ही विवि में शिक्षक पढ़ा भी रहे हैं.
लेकिन पाटलिपुत्र विवि में सिर्फ साइंस विषय को छोड़कर किसी भी विषय का साक्षात्कार नहीं हुआ है. साइंस में भी फिजिक्स का साक्षात्कार नहीं हुआ है. जिनका साक्षात्कार लिया गया उनका रिजल्ट अब तक नहीं दिया गया. राजभवन के द्वारा बार-बार गाइड लाइन जारी करने के बाद भी पीपीयू इस दिशा में काफी सुस्त गति से चल रहा है.
असमंजस में अभ्यर्थी : गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि बहाली होगी भी या नहीं. नवंबर में बहाली निकलने पर विवि के द्वारा कहा गया था कि हर हाल में फरवरी-मार्च तक सारे साक्षात्कार करा लिये जायेंगे और नये सत्र यानी जुलाई से पहले बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
साइंस विषयों में साक्षात्कार होने से उम्मीद भी जगी लेकिन उसके बाद विवि इस मामले में कछुए की गति से चलने लगा और वर्तमान स्थिति यह है कि इसको लेकर विवि में कुछ भी नहीं हो रहा है. उधर अभ्यर्थी परेशान हैं.
जल्द पूरी होगी प्रक्रिया
साइंस में चार विषयों में साक्षात्कार हुए हैं. सिर्फ फिजिक्स का साक्षात्कार नहीं हुआ है. अन्य विषयों का साक्षात्कार भी जल्द बुलाया जायेगा. जल्द बहाली की प्रक्रिया पूरी होगी और इसी सत्र से गेस्ट फैकल्टी को ज्वाइन करा दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त एमयू से भी पीपीयू को कुल 55 प्रतिशत शिक्षक स्थानांतरित होने हैं. विवि में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी.
प्रो बीके मंगलम, पीआरओ, पीपीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें