बिहटा से मनेर व बंका घाट से मनेर की सड़कें होंगी चकाचक

पटना : पटना मास्टर प्लान के तहत चिह्नित की गयी दो नयी सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग करेगा. इसके लिए महानगर योजना प्राधिकार की ओर से दोनों सड़कों का ड्रोन सर्वे कर एलाइमेंट को पथ निर्माण विभाग भेज दिया गया है. अब विभाग को दोनों सड़कों का डीपीआर तैयार करना है. साथ ही भूमि-अधिग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 8:35 AM
पटना : पटना मास्टर प्लान के तहत चिह्नित की गयी दो नयी सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग करेगा. इसके लिए महानगर योजना प्राधिकार की ओर से दोनों सड़कों का ड्रोन सर्वे कर एलाइमेंट को पथ निर्माण विभाग भेज दिया गया है.
अब विभाग को दोनों सड़कों का डीपीआर तैयार करना है. साथ ही भूमि-अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन की मदद लेनी हैं. ड्रोन मैपिंग के आधार पर बिहटा से मनेर तक बनने वाली 80 मीटर चौड़ी सड़क होगी व दूसरी 60 मीटर की सड़क बंका घाट से मनेर तक जाने वाली होगी.
लगभग दो वर्ष पहले इन दोनों नयी सड़कों का सर्वे किया गया था. इसमें ड्रोन मैपिंग को लेकर भी काफी समय लिया गया था. प्राधिकार के सीइओ सुहर्ष भगत को मास्टर प्लान 2031 के तहत योजनाओं व पूरे क्षेत्र के लैंड यूज के प्लान का प्रजेंटेशन किया गया है. इसमें इलाहीबाद, बराइन नगर, नगवां, शिवाला, नौसा होकर जाने वाली सड़क है. वहीं जेठुली सबल होकर होकर जाने वाली सड़क दूसरी सड़क के पूरे प्रोजेक्ट को दिखाया गया है.
सेटेलाइट टाउन की रिपोर्ट भी तैयार प्रजेंटेशन में बताया गया कि मास्टर
प्लान के तहत पांच सेटेलाइट टाउन बनाने की योजना है. पूरे प्रोजेक्ट को तीन फेज में बांट कर विकास किया जाना है. अल्ट्रा डेवलप टाउनशिप में स्कूल, अस्पताल, पार्क के अलावा सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. प्राधिकार ने इसके लिए पहले से बिहटा, दनियावां, खुसरूपुर, नौबतपुर व फतुहा का चयन किया है. 1170 वर्ग किमी का विकास किया जाना है.
95 पंचायतों का करना है विकास
मास्टर प्लान के तहत 1170 वर्ग किलोमीटर में 13 सीडी ब्लॉक बनाये गये हैं. इनमें छह शहरी इकाई मसलन, नगर निगम, नगर पंचायत व परिषद हैं. इनको छोड़ कर प्राधिकार ग्राम पंचायत संपतचक, पुनपुन, नौबतपुर, मसौढ़ी, खुसरूपुर, धनरूआ व बिहटा का नक्शा पास करेगी. इसमें पटना जिले के साथ कुल 195 पंचायत जोड़े गये हैं.

Next Article

Exit mobile version