पटना : गो एयर के विमान में दौड़कर चढ़ा यात्री, अफरातफरी
पटना : पटना एयरपोर्ट पर शनिवार की रात आठ बजे गो एयर की पटना से दिल्ली जानेवाली फ्लाइट G8150 का गेट बंद ही होने वाला था, तभी एक यात्री अपने हाथ में हैंड बैग लिये दौड़ता हुआ विमान में चढ़ गया. दूर खड़े सीआइएसएफ के जवानों की निगाह जैसे ही इस घटना पर पड़ी, वे […]
पटना : पटना एयरपोर्ट पर शनिवार की रात आठ बजे गो एयर की पटना से दिल्ली जानेवाली फ्लाइट G8150 का गेट बंद ही होने वाला था, तभी एक यात्री अपने हाथ में हैंड बैग लिये दौड़ता हुआ विमान में चढ़ गया. दूर खड़े सीआइएसएफ के जवानों की निगाह जैसे ही इस घटना पर पड़ी, वे आशंकित हो गये. बड़े खतरे की आशंका को देखते हुए तत्काल गो एयर के विमान को उड़ने से रोक दिया गया.
पहले विमान के भीतर जा कर सुरक्षाबलों के जवानों ने दौड़ कर चढ़ने वाले यात्री को पहचानने की कोशिश की. इसमें सफलता नहीं मिलने पर पूरे विमान के यात्रियों को नीचे उतारा गया और एक एक कर उनको चेक किया गया. साथ ही, सारे सामान को भी नीचे उतारकर उन्हें दोबारा चेक किया गया. विमान के एक एक कोने को भी इस दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने चेक किया. लेकिन न तो कहीं कोई संदेहास्पद वस्तु मिली और न ही दौड़ कर विमान में चढ़ने वाले यात्री की पहचान हुई.
उस समय गो एयर के विमान के पास ही पार्किंग बे में स्पाइसजेट की पटना से दिल्ली जानेवाली SG8481 और इंडिगो की 6E2041 भी लगी थी. ऐसी आशंका को खारिज करने के लिए कि कहीं वह यात्री पास के किसी दूसरे विमान में तो नहीं चढ़ गया, दोनों अन्य विमानों की भी ठीक से जांच की गयी और एक एक यात्री और सामान की जांच हुई. सबकुछ सही पाये जाने पर ही उड़ने की अनुमति दी गयी. तीनों विमान एक से डेढ़ घंटे तक देर हो गये.